Know the Most important Facts on National Education Day || राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर निबंध 2024

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024

National Education Day 2023

भारत में 11 नवंबर को National education day मनाया  जात है। National Education Day स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री, स्वतंत्रता सेननी और प्रख्यात शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद की जंयती के रुप में मनाया जाता है।

Content In Short

1 सितम्बर 2008 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (NHRD) ने 11 नवंबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने का फैसला किया । National education day का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के विषय में सभी को जागरुक करना और देश में प्रत्येक व्यक्ति को साक्षर बनना है।

National Education Day
National Education Day

 

National Education Day स्वतंत्र भारत में शिक्षा प्रणाली की नीवं रखने और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन देश के सभी शैक्षणिक संस्थान सेमिनार , निबंध लेखन , प्रतियोगिताओ , कार्यशालाओ और बैनर  कार्ड के साथ रैतियो और साक्षरता के महत्व पर नारे लगाकर शिक्षा के महत्व के विषय में लोगो को जागरुक करते है।

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवम्बर को क्यो मनाया जाता है?

National education day why it celebrated on 11th November

मौलान अबुल कलाम की जयंती के अवसर पर 11 नवम्बर को national education day मनाया जाता है।  मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2008 में 11 नवम्बर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप मे मनाने का फैसला किया था। मौलाना अबुल कलाम 1947 से 1958 तक भारत के पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री थे। 

मौलाना अबुल कलाम ने शिक्षा के महत्व पर विशेष बल दिया उन्होनें ग्रामीण गरीबों और लड़कियों को शिक्षित करने के महत्व पर जोर दिया । केंद्रीय सलाहकार Board of education के अध्यक्ष के रुप में उन्होने वयस्क साक्षरता सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा तथा 14 वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा करने जैसे कारण सरकार को दिए। 

 मौलाना अबुल कलाम ने Women”education पर विशेष बल दिया

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का महत्व

Importance of National education day

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का मुख्य उद्देश्य को मजबूत करना और शिक्षा को बेहतर बनना है National education day भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम  आजाद के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को सम्मानित करने के लिए भी मनाया जाता है।शिक्षा से ही मनुष्य एक उज्जवल भविष्य की कल्पना कर सकता है।

अच्छी शिक्षा के कारण ही मनुष्य समाज और परिवार में सम्मान प्राप्त कर सकता है शिक्षा हमारे आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निमार्ण में भी सहायता करती है।  इन सभी बातों का प्रसार National education day पर शिक्षा के महत्व के विषय में लोगो को जागरुक करते है तथा शिक्षा दिवस पर बैनर कार्ड तथा रैलियो द्वारा लोगो को कविताओ और नारे लगाकर साक्षर होने की प्रेरणा देते है।

 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024 की थीम

2024 की थीम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. जैसे ही इसकी जानकारी मिलेगी. हम जल्द ही अपडेट करेंगे.

             National Education Day पर कविता ।

ओओ बच्चो हाथ मिलाए

शिक्षा का अभियान चलायें।

भारत के कोने –कोने से

निरक्षरता को दूर भगाए।

                        कर्तव्यों का बोध कराती

                        अघिकारो का ज्ञान .

                        शिक्षा से ही मिल सकता है

                        सर्वोपरि सम्मान

शिक्षा को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार प्रतिवर्ष कई योजनाओं का संचालन करती है जिनमें अधिकांश योजनाऍ केवल लड़कियों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करती है हमारे समाज में पहले लड़कियों को उच्च शिक्षा नहीं दी जाती थी किन्तु इन योजनाओं तथा सरकार द्वारा दी गयी सहायता के कारण अब सभी को समान शिक्षा का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए देश में सरकार की ओर से कई योजनाओं को भी लागू किया गया है जो इस प्रकार है-

सर्व शिक्षा अभियान-

सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित हेतु चलाया जा रहा है एक प्रमुख कार्यक्रम है इस कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 2001-02 में की गई थी जिसका प्रमुख उद्देश्य 6-14 साल तक के सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा देना था। 

धनतेरस की खरीदारी के लिए अमेजोन पर भारी छूट केवल दिवाली तक –👈

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना-

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना का आरम्भ 2004 में हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य सभी लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराना था।

बेटी बचओ ,बेटी पढ़ाओ-

यह योजना भारत में बेटियों के अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए सबसे प्रसिध्द और बड़ी योजना है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरियाणा के महेन्द्रगण जिले से की गई।

साक्षर भारत मिशन-

अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर 2009 के अवसर पर इस मिशन का ऐलान किया गया। इस मिशन का उद्देश् प्रौढ़ शिक्षा विशेषकर महिलाओ की शिक्षा को बढ़ावा देकर मजबूत बनना है।

 

{ Amazon पर दिवाली छूट का लाभ उठाये। }👈

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवन-

मौलाना अबुल कलाम आजाद  का जन्म 11 नवंबर को मक्का सऊदी अरब में हुआ था। उनका असली नाम अबुल कलाम
गुलाम मोहिउद्दीन अहमद था। मौलाना अबुल कलाम आजाद  स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य लीडरों में से एक थे। उनके पिता का नाम मोलाना सैयद मोहम्मद खैरुद्दीन बिन अहमद अलहुसैनी तथा माता का नाम शेख आलिया बिते मोहम्मद था। मात्र 13 वर्ष की उम्र में उनका विवाह खदीजा बेगम से हुआ।

शिक्षा Education

मौलाना अबुल कलाम आजाद  ने अपने परिवार की परंपरा के अनुसार इस्लामी शिक्षा प्राप्त की।  उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा घर पर ही प्राप्त की। मौलाना अबुल कलाम ने दर्शनशास्त्र, इतिहास और समकालीन राजनीतिक का अध्धयन किया। उन्होनें उर्दू , हिन्दी , फारसी , बंगाली, अरबी और अंग्रेजी भाषाओं का गहन अध्ययन किया।

क्रांतिकारी और पत्रकार

मौलाना अबुल कलाम आजाद ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ – चढ़कर भाग लिया उन्होनें अंग्रेजी सरकार को आम आदमी के शोषण का जिम्मेदार बताया।  उन्होनें 1905 में बंगाल के विभाजन का विरोध किया और ऑल इंडिया मुस्लिम लोग के अलगाववादी विचारधारा को खारिज किया।

आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरित होकर में एक उर्दू पत्रिका अलहिलाल का सम्पादन किया। जिसका उद्देश्य मुसलमान युवको को क्रांतिकारी आन्दोलनों के प्रति उत्साहित करना और हिन्दू मुस्लिम एकता पर बल देना था।

स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री-

मौलाना अबुल कलाम आजाद 1947 से 1958 तक भारत के शिक्षा मंत्री रहे। 22 फरवरी 1958 को Heart attach के कारण उनकी मृत्यु हो गई। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सर्वेपरि है। 

उन्होने आईआईटी आई आई एम और यूजीसी जैसे संस्थानों की
स्थापना में अपना योगदान दिया। उन्होने महिला शिक्षा को भी बढावा दिया। मरणोपरान्त
1992में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया और 2008 में उनके जन्मदिन को
National education day के रुप में मनने का फैसला किया गया।

Educational Quotes On Education 

  • शिक्षा हर समाज में हर परिवार में प्रगति का आधार है
  • बुध्दि उम्र बढ़ने से नही ब्लकि शिक्षा और सीखने से आती है।
  • शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है जो मनुष्य का हर परिस्थिति में साथ देती है।
  • एक अच्छी शिक्षा बेहतर भविष्य की नीवं है।
  • हम असफलता से सीखते है। सफलता से नहीं
  • शिक्षा स्वतंत्रता के सुनहरे दरवाजो को खोलने की कुंजी है।
  • शिक्षा सभ्यता का प्रसारण है।
  • शिक्षा केवल स्कूल जाना और डिग्री प्राप्त करना नहीं ब्लकि आपके ज्ञान में वृद्धी करना
    है।
  • अपने मिशन में सफल होने के लिए एकनिष्ठ विचार रखना चाहिए ।
  • शिक्षा ही एक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है।

National Education Day  सम्बन्धित प्रश्न –

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

11 नवम्बर

मौलाना अबुल कलाम आजाद  को भारत रत्न से कब सम्मानित किया गया?

1992 में मरणपरांत।

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?

24 जनवरी

स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे?

मौलाना अबुल कलाम।

सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत कब हुई?

2001-02

Part Time Business Work Without any Investment 

Vestige Company से जुड़कर अपनी एंव अपने परिवार की जरूरतें पूरा करें। 

Vestige M.L.M ( Multi-Level Marketing ) Company भारत की है जिसका Headquater New Delhi में है।

Vestige Kaise Join Kare? 

(Cont Help # +91-9536939131)

Request:-

प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article  पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें
धन्यवाद।

स्वागत:-

प्रिय पाठकों यदि आप भी हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते है। तो हम आपका स्वागत करते है। और यदि आप को किसी विषय पर लिखने में रुचि है तो आप हमारी इस  Website पर अपना Article Post कर सकते है। शर्ते लागु। 
जय हिदं जय भारत

Article Author 

Sonam Rani ( M.A)
Bijnor, UP

About Monu Sir

We are a team of passionate individuals led by our founder Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) based in India. He is a Professional Content Creator. He has 4 year experience in Digital Marketing , Content Writing, and Sale and Marketing (In Health Wellness).

Check Also

Unlocking Opportunities with Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 (Hindi) || प्रधानमंत्री आवास योजना 

 PMAY – प्रधानमंत्री आवास योजना  Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की …

National Hindi Day 2023

हिन्दी दिवस || Celebrating National Hindi Day 2023: Preserving the Rich Heritage of the Language

राष्ट्रिय हिन्दी दिवस 2023 पर विशेष National Hindi Day 2023  दिनाँक 14 सितम्बर को प्रत्येक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *