Shreyas Talpade Health News: Heart Attack Reason
श्रेयस तलपड़े कौन है?
श्रेयस तलपड़े एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। यह मुखतः हिन्दी फिल्मों, साथ ही साथ मराठी फिल्मों मे भी करते है । यह फिल्म निर्देशन का कार्य भी कर चुके है। श्रेयस तलपड़े का जन्म 27 जनवरी 1976 को मुंबई मे हुआ था इनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े है। इस आर्टिकल मे Shreyas Talpade Health News ka संक्षिप्त मे विवरण दिया गया है।
Article By – Jahanvi
श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा कैसे पड़ा ?
श्रेयस तलपड़े को गुरुवार (14 दिसम्बर) को अचानक दिल का दौरा पड़ गया । जिसके बाद वो बेहोश हो गए । न्यूज रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस बिल्कुल ठीक थे। उन्होंने पूरे दिन शूटिंग की । वह अपनी नई मूवी ‘Welcome to the Jungle’ की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कुछ एक्शन सीन मे दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए ।
इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हे अंधेरी के Wellview Hospital मे भर्ती कराया। अस्पताल मे उनकी angioplasty surgery की गई ।
Khanzaadi Health Issues : बिग बॉस 17 के प्रतियोगी की Khanzaadi Health Issues : बिग बॉस 17 के प्रतियोगी की स्वास्थ्य समस्याएं
What is Angioplasty Surgery? एंजियोप्लास्टी सर्जरी
एंजियोप्लास्टी सर्जरी को Percutaneous Coronary Intervention (PCI) भी कहा जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो दिल का दौरा पड़ने पर आपातकालीन स्थिति मे डॉक्टर द्वारा दी जाती है। इसमे कोरोनरी धमनी को खोला जाता है। इसके द्वारा open hart सर्जरी किए बिना ह्रदय की मांसपेशियों मे प्रवाह किया जाता है।
श्रेयस तलपड़े की हालत अब कैसी है ?
डॉक्टर ने बताया है कि अब उनकी हालत में पहले से सुधार है शनिवार को उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि श्रेया अब पहले से बेहतर हैं सर्जरी भी ठीक आज सुबह उसने हमारी और देखा और मुस्कुराया है यह हमारे लिए राहत की बात है वह कुछ दिनों में खुद आपसे बात करेंगे।
Health Update on Shreyas Talpade
श्रेयस की पत्नी दीप्ति ने सोशल मीडिया से दिया हेल्थ अपडेट
शुक्रवार को श्रेयस तलपड़े की पत्नी बीपी तलपड़े ने इंस्टाग्राम पर उनकी हेल्थ पर स्टेटमेंट दिया उन्होंने लिखा है “मेरे पति की तबीयत खराब सुनकर आप लोगों ने जो सपोर्ट दिया उसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं मुझे यह बताने में राहत महसूस हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह जल्द ही डिस्चार्ज होंगे” हालांकि वह अभी डिस्चार्ज हो चुके हैं और वह अभी घर पर भी आ चुके हैं हम अपनी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की रिक्वेस्ट करते हैं क्योंकि उनकी रिकवरी जारी है।
श्रेयस तलपड़े का करियर
श्रेयस तलपड़े ने अपनी स्कूलिंग श्री राम वेल्फेर सोसाइटी, हाई स्कूल अंधेरी मुंबई से की और ग्रैजवैशन मिथिबई कॉलेज से की । उन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों और टेलिविज़न शो से की थी। उन्होंने पहली फिल्म वर्ष 2000 मे मराठी फिल्म से शुरुआत की थी। उन्होंने अपना बॉलीवूड ड़व्यू फिल्म इकबाल से किया ।
ये अभी तक लगभग 40 से भी ज्यादा फिल्म बना चुके है। उनकी कुछ फिल्मों के नाम – रेवती, इकबाल, डोर, ॐ शांति ॐ , गोलमाल रिटर्न, गोलमाल 3, हाउस्फुल 2, जोकर, Entertainment, पोस्टर , बॉय्ज़,गोलमाल अगैन, आदि।
उन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया है।
यह भी पढे –
Award – पुरस्कार
उन्हे मिलने वाले मुख्य सम्मान और पुरस्कार – फिल्म फेयर, बेस्ट मेन डव्यू अवॉर्ड, जी सिने क्रिटिक अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर, स्टार स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन, फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड, स्टारडस्ट ब्रैक्थ्रू परफॉरमेंस अवॉर्ड ।
Upcoming and Newly Released of Shreyash Talpade
- Love You Shankar – Release Date – 22 Sep 2023
- Welcome To The Jungle – 20 Dec 2024
- Emergency – 24 Jan 2024
हार्ट अटैक क्या है ? What is Heart Attack?
दिल का दौरा तब पड़ता है जब हृदय में रक्त का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा मे हृदय तक नहीं पहुंच पाती है, दिल के दौरे को मायोकार्डियल इन्फेक्शन भी कहते हैं। हार्ट अटैक और हार्ट की समस्या पहले केवल बड़े बुजुर्गों में मिलती थी परंतु अब यह युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है आज के समय में 30 से 50 साल की उम्र के व्यक्तियों में यह तेजी से बढ़ रहा है।
क्यों बढ़ रहे है ,अचानक हार्ट अटैक?
हार्ट अटैक बढ़ाने का मुख्य कारण आज का लाइफस्टाइल है, इंसान काम में इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपने खान-पान सोने जागने आदि महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान नहीं देता। कामकाजी लोग घर पर हेल्दी खाना खाने के बजाय फाइव स्टार होटल का खाना-खाना ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे धीरे-धीरे कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या हो जाती है, साथ ही हाई बीपी, मोटापा आदि बढ़ने लगता है जिससे हार्ट अटैक का जोखिम और ज्यादा बढ़ जाता है।
कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं
- आनुवंशिकी – यह आपको विरासत मे भी मिल सकता है। यदि आपकी पूर्वजों को यह समस्या थी हो सकता है यह आपको भी प्रभावित करे।
- आहार – जंक फूड, अधिक मसालेदार तेल वाला भोजन, मैदा , और आधा पका भोजन ।
- मोटापा – मोटापा बढ़ने से भी इसके चांस बढ़ जाते है।
- रक्तचाप – हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहने से भी यह हो सकता है।
- मानसिक तनाव – ज्यादा सोचने , टेंशन लेने से भी इसका खतरा बना रहता है।
हार्ट अटैक के लक्षण –
- सीने में दर्द, जकड़न, निचोड़ जैसा महसूस होना।
- सीने का दर्द कंधे, पीठ, बांह, गर्दन, जबड़े, तक बढ़ सकता है।
- सीने में जलन पसीना आना।
- बेहोशी व चक्कर आना
- गंभीर कमजोरी व थकान।
- सांस में तकलीफ होना।
- तेज या असमान दिल की धड़कनें
यदि आपको इस तरह के लक्षण महसूस हो तो आप समय रहते अपने डॉक्टर से मिले ।
हार्ट अटैक से बचाव का तरीका ?
अपनी जीवन शैली मे सकारात्मक बदलाव करके आप हार्ट की समस्यों से बच सकते है।
हार्ट हेल्थ के लिए कैसी डाइइट होनी चाहिए ?
- अनानास ,
- हरी सब्जियां, साबुत अनाज, फल, कम फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स डाइट में शामिल करें।
- आपके भोजन का आधा हिस्सा फल और सलाद और आधा हिस्सा साबुत अनाज होना चाहिए
- फैट फ्री दूध और दही खाए
- हल्की एक्सर्साइज़ और योग करे।
- ओमेगा 3 व फाइबर उक्त आहार ले ।
हार्ट हेल्थ को बनाए रखने के लिए यह चीजे ना खाए।
- डिब्बा बंद सब्जियां वे भोजन न खाएं
- नमक कम खाएं
- शराब आदि का सेवन न करें
- ज्यादा तालाब होना और मिर्च मसाले वाला भोजन न खाएं
- तनाव मुक्त रहें
- तंबाकू का सेवन न करें।
Interesting Facts about Heart Attack In Hindi
- ऐसा पाया गया है कि अधिकतर हार्ट अटैक सर्दियों के मौसम में आते हैं।
- एक रिसर्च में यह पाया गया है कि ज्यादा हार्ट अटैक क्रिसमस और नए साल पर आते हैं
- ज्यादा हार्ट अटैक सोमवार सुबह या रविवार रात को आते हैं।
- जो व्यक्ति पहले से डायबिटीज से ग्रस्त है उनको भी हार्ट अटैक का खतरा होता है।
हम श्रेयस तलपड़े के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है। वो एक बेहतरीन ऐक्टर है जिनके लाखों समर्थक उन्हे बहुत प्यार करते है। उनकी आने वाली प्रोजेक्ट और मूवीज के लिए Ms Knowledge Hub परिवार की और से अग्रिम शुभकामनाए ।
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल (Shreyas Talpade Heart Attack Health News in Hindi) पसंद आया हो और हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी यदि आप हमारे साथ कोई भी अन्य जानकारी साझा करना चाहते हैं, या अपने बढ़ते हुए वजन से परेशान होकर कोई समस्या का सामना कर रहे हैं, और कुछ जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं, या आप हमें Contact Us Page पर जा करके हमें ईमेल के माध्यम से अपने समस्या का समाधान ले सकते हैं हम हमारे एक्सपर्ट और डायटिशियन के द्वारा आपकोअच्छी सलाह प्रोवाइड कराएंगे ।
Feedback and Comments
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है:
हम आपकी राय और सवालों का स्वागत करते हैं। कृपया इस लेख (Shreyas Talpade Heart Attack Health News In Hindi) के बारे में अपने विचार, सुझाव, और सवाल हमसे साझा करें। यह हमारे लेख को और भी सुधारने का अवसर प्रदान करेगा और आपके साथ और अच्छा जुड़ाव बनाए रखेगा। हमारे पाठकों की सलाह और प्रतिक्रिया हमारे लेखन को बेहतर बनाने का माध्यम होती है, और हम आपके सवालों के उत्तर देने के लिए यहाँ हैं।
Invitation For Article Writing
यदि आप बिजनस, Health, Women Empowerment, Trending Topics, Events, नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग , वेस्टिज, Vestige Business या अन्य किसी भी क्षेत्र मे जानकारी रखते है तो आप हमारी website के लिए आर्टिकल लिख सकते है। हम आपको मौका देते है। अपने विचार इंटरनेट पर रखने और लोगों तक अपने विचार को पहुचने का।