Vestige agri products details in Hindi
Vestige Agri Products

7 High Demanding Vestige Agri Products Details (Hindi)

 Vestige Agri Products Details 

Good Morning  Friends, Visitors, Readers, Leaders, आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस बेहतरीन प्लेटफार्म (Ms Knowledge Hub) पर जहाँ हम आपको निरंतर बहुत उपयोगी एवं रोचक जानकारी विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों लेख (Article) के माध्यम से  लाते है।

आज हम इस Article मे Vestige Agri Products Details का Overview प्रस्तुत है। Vestige Agri Products Details  की पूरी रेंज, तथा प्रोडक्ट कि  सभी जानकारी जैस- किस प्रोडक्ट का क्या महत्व है? कौन-सा प्रोडक्ट कैसे काम करता है? उससे पहले हम आपकों Vestige Network Marketing Pvt. Ltd. के विषय में कुछ जानकारी देना चाहेगें। 

Vestige क्या है? What is Vestige?

Vestige एक Direct Selling Company है, जिसकी शुरूआत 2004 में दिल्ली व बेंगुलूरु दो ऑफिस से हुई थी। Vestige अपने Distributors के साथ जुड़कर लगभग 18 Category  में 300-400 प्रोडक्टस की मार्केटिंग करती है। अधिक जानकारी के लिए आप +91-9536939131  पर संपर्क करें।

Vestige Agri Products Details
Vestige Agri Products Details in Hindi

लोगो को धनवान बनाने व उनकी शर्तों पर उनके सपने पूरे करने के लिए कार्यरत है। 18 प्रकार की Category में से एक Category Vestige Agri Products Details की जिसकी हम आज इस Article में चर्चा करेगे।

Vestige Agri Products Details In Hindi

Vestige Agri Products Details of  वेस्टीज  एग्री 82 

खेती में लगे लागत कम से कम और उपज दे बहुत ज्यादा यानि बचत ही बचत । एग्री – 82 ने सम्पूर्ण भारत में कृष्टि उत्पादन मे बहेतर किस्म के उत्पादन में एक उच्च स्थान बनाया है । यह कृष्टी अनुसंधान संस्थाओं द्वारा परीक्षित एंव प्रमाणित है । यह एक गाढ़ा तरल पदार्थ है जो पूर्ण रुप से प्राकृतिक है। 

यह न तो खाद है और न ही पेस्टीसाइड है । जब एग्री -82 को कीटनाशक , खाद, फूंद नाशक, खरपतवार नाशक, टॉनिक आदि के साथ मिलाकर डाला जाता है तो इसका प्रभाव और अधिक होता है । 

साथ ही कीटनाशक खाद की बर्बादी नहीं होती क्योंकि यह पानी की सतह को अधिक समय तक गीला बनाए रखता है । कृषि वैज्ञानिक का अनुमान है कि वेस्टीज एग्री -82 के प्रयोग से फसलों की कुल लागत में करीब 30 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है यानि फायदा ही फायदा । 

Vestige Agri Products Details of  वेस्टीज एग्री हृूामिक 

आपकी फसलों के लिए सही पोषण और सुरक्षा मिट्टी को अधिक संरघ्र , पारगम्य और वातित बनाकर मिट्टी संचारण और जल बेहतर बनाता हैं । उर्वरकों की कुशलता को बढ़ता हैं । और मिट्टी में बंध पौधों के पोषण को आजाद करता हैं । 

Vestige Agri Products

 

Vestige Agri Products Details  of  एग्री हृाूमित ग्रैन्यूल 

एग्री हृाूमिक ग्रैन्यूल एक जैव उत्तेजक पौधा है जिसमें 1.4 % हृाूमिक पदार्थ होता है, जो कार्बनिक पदार्थों से निकाला जाता है । यह संयत्र चयापचय ् प्रक्रिया को तेज करता है और पोज़क तत्वों को दूर करने , उपज मापदड़ों को बढ़ाने , उच्च पैदावार और फसलों की गुणवत्ता में योगदान करने में मदद करता है । यह मिट्टी के कणों को बांधकर , मिट्टी के छिद्र मिट्टी के वातन और जल व बनावट में सुधार करता है । 

Vestige Agri Products Details of एग्री – नेनोटेक 

एग्री – नेनोटेक चीलेटिंग टेक्नोलॉजी द्वारा उत्पादित एग्री – नेनोटेक एक नैनी उर्वरक है जिसमें  अनुकूलनीय तत्व हैं जो कि क्षारीय और अम्ली मिट्टी ( पीएच श्रेणी 3 से 11 ) दोनों में प्रतिरोधी और स्थिर हैं । इसका उपयोग मिट्टी और पत्तों पर स्प्रे , दोनोंं के लिए एक साथ किया जा सकता है ।

 यह अपने विशिष्ट नेनो स्केल के लक्षणों को दर्शाता है जैसे कि प्रकाश संश्लेषण फग्शन , क्लोरोफिल निर्माझा की गति , पत्तों का विकास , पर्यावरण तनाव के प्रतिरोध में सुधार और दुनिया भर के अन्य मौजूदा उर्वरकों की तुलना में कृषि उत्पादों के संवर्धन मे सुधार जैसे उत्तेजक प्रभाव को दर्शाता हैं । 

1 . पौधों द्वारा पोषक तत्वों के इष्टतम उपयोग के लिए रिलिज पर नियंत्रण 

2.  उर्वरक में उपस्थित पोषक तत्वों को प्रदान करता है और अम्लीय और क्षारीय दोनों प्रकार की मिट्टी में स्थिर प्रदर्शन करता हैं । 

3.  एग्री नेनोटेक उर्वरक की नेनो की संरचना मिट्टी और पौधों की अनुकूलित गतिशीलता को बनाये रखता है । 

उपयोग 

1. स्प्रे ः 1.5 – 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी में 

2. फॉलीयर स्प्रे ः 120- 200 ग्राम / एकड़ पुष्पन के 20 दिनों के बाद पहली पुष्पन के फेज  में उपयोग करें । इसकी यात्रा फसल आकारिकी पर निर्भर करती है । 

Vestige Agri Products Details of  एग्री – बायोफंगीसाइड  Agri Protek

एग्री – बायोफंगीसाइड स्टिमिक और कान्टैक्ट जैविक कवकनाशी दोनों प्रकार के रोगों को नियंत्रित करता है । पौधों की पत्तियों में होने वाले सभी प्रकार के धब्बे , भूरे रंग के दाग , जड़ों का सड़ना , स्टेम क्लाइट्स और उनमें होने वाले विभिन्न रोगों को नियंत्रित करता है । यह निवारक और उपचारात्मक दोनों है । एक प्रणालीगत उत्पाद के रुप में इसमें फोलीयार या रुट एप्लिकेशन होता है जो पौधों में होने वाले रोगों को रोकने के लिए अपने तरीके से काम करता है । 

उपयोग 

1. मात्रा बनाने की विधि ः नर्सरी में उपयोग के लिए , ड्रेसिंग के लिए 200 ग्राम प्रति लीटर पानी का  उपयोग करें । 
2. फोलीयर स्प्रे ः प्रभावित क्षेत्रों पर ड्रेसिंग के लिए 15 लीटर पानी में 40 ग्राम उपयोग करें । 

Vestige Agri Products Details of एग्री – मॉस 

एग्री – मॉस पौधों के अंदर तेजी से प्रवेश करता है और कोशिका द्रव्य में प्रसार , जड़ों की वृध्दि , पौधों के विकास और उनकी प्रजनन क्षमता को बढ़वा देता है । इसका उपयोग फसलों को बढ़वा देने में , पुष्पन को तेज करने के लिए और निष्क्रयता और अंकुरण को ठीक करने के लिए किया जा सकता है । यह पौधों की तीव्रता और उपयोगिता को बढावा देकर उर्वरक के कार्य में सुधार करता है । 

1. कोशिका विभाजन को विकसित करता हैं । 

2. पौधों में मेटाबॉलिक सबंधी कार्यों में मदद करता हैं । 

3. पुष्पन को बढ़ावा देता है । 

4. बेहतर गुणवत्त वाली उपज । 

उपयोग ः 

सोयाबीन , कपास , धान , गेहूँ , चना , केला , फल , दाल , तेल  के बीज और विभिन्न सब्जियों पर 20 मिली . प्रति पम्प का  इस्तेमाल करें । 

Vestige Agri Products Details of एग्री – गोल्ड 

एग्री – गोल्ड जैव तत्वों को एक असामान्य संयोजन है जो फसलों की  मेटाबालिक गतिविधियों , विकास और सेकेण्डरी रुट गठन को बढ़ाने में मदद करता हैं । यह गुणवत्ता और फसलों की मात्रा दोनों को बढ़ाता है । यह पौधों में पोषण तत्वों की तीव्र वृध्दि  को बढ़ावा देने में मदद करता है और  पौधों में रोग और अजैव तनाव होने से रोकता है । यह कपास , मिर्च , बैंगन , टमाटर , धान , आलू , लहसुन और प्याज जैसे विभिन्न फसलों के लिए बेहतर गुणवत्ता और फसल उपज के साथ पुष्पन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता  है । 

उपयोग ः 

1. ड्रिप सिंचाई ः 100 – 200 ग्राम प्रति एकड़ । 
2. स्प्रे ः 1- 2 ग्राम प्रति लीटर पानी । 
वनस्पति चरण से फल विकास चरण तक 2 से 3 मात्रा का उपयोग करें , डोज फसलों के स्तर पर निर्भर करता है । 
 

Vestige Agri Products Details of एग्री –  प्रोटेक 

एग्री – प्रोटेक एक अद्वितीय कृषि के लिये उपयोगी जैविक उत्पाद है । जो पौधों की वृध्दि एवं फसल उत्पादन बढ़ाने में सहायता करता है । यह उत्पादन समुद्री शैवालों एवं वनस्पति पौधों के अर्क से तैयार किया जाता है । इसमें किसी भी प्रकार का रासायनिक तत्व नहीं मिलाया गया है । यह विभिन्न प्रकार से फसलों के विकास को बढ़ाता है । एवं पोषक तत्वों की पूर्ति करता है और सभी प्रकार से पौधों को लगने वाली बीमारियाँ जैसे की बलास्ट , ब्राउन लीफ , स्पॉट , के खिलाफ प्रतिरोध क्षमता विकसित करता है।

 

 एंजाइम औऱ एंटीओसिस के उत्पादन के साथ क्लोरोफिल उत्पादन में वृध्दि कर पत्तियों की कुल संख्या , शुटिंग की ऊंचाई और फसल की  उपज को बढ़ाने में और साथ ही रोग के दमन में अधिकतम दक्षता के साथ कार्य करता है । एग्री – प्रोटेक एक प्रणालीगत उत्पाद के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है । इसके उपयोग से पौधें में कम बीमारियां होती है जो रोग जनकों पर जैव नियंत्रण एजेंट के रुप में कार्य करता है । 

विशेषताएं ः 

पुर्णत ः जैविक उत्पाद है । मिट्टी से पानी का अवशोषण बढाता है । पौधों की प्रतिरक्षा  क्षमता को बढ़ाता है । प्रकाष संश्लेषक गतिविधि को बढ़ाता है । पत्तियों में सवहन तेल को विकसित करता है , जो विभिन्न रोगो के संक्रमण को रोकती है । पौधों में विशेष रुप से उच्च तापमान में प्रतिरोध उत्पन्न करता है , जो पौधों को तनाव से बचाती है । 

उपयोग ः 

1. मात्रा ः बनाने की विधि ः नर्सरी में उपयोग के  लिए , ड्रेसिंग के लिए 200 ग्राम प्रति लीटर पानी का उपयोग करें । 
2. फॉलीयर स्प्रे ः प्रभावित क्षेत्रोंं पर ड्रेसिंग के लिए 15 लीटर पानी में 40 ग्राम उपयोग करें । 
आशा करते है आपकों Vestige Agri Products Details के विषय में यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी। हम लगातार आप सभी Leaders के लिए Vestige Company के सभी उत्पाद एंव Marketing Plan पर Article इस वेबसाइट पर Publish करते है। 
आपको Vestige Network Marketing PVT LTD के विषय में कोई भी जानकारी अथवा आप इस Platform के साथ जुड़ कर अपने सपनो को पुरा करना चाहते है तो आप हमसे जुड सकते है। 

कैसी लगी आपको यह जानकारी आप Comments में अपने विचार प्रकट कर सकते है।
यदि आपके पास भी कोई उपयोगी जानकारी (Vestige Agri Products Details ) को तो आप हमें शेयर कर सकते है। हम आपके नाम सहित उसे अपनी Website पर प्रदर्शित करेंगे। धन्यवाद।

यदि आप किसी भी बीमारी एंव Vestige Agri Products Details के विषय में कोई विशेष जानकारी लेना चाहते है। तो आप हमसे +91-9536939131 पर संपर्क कर सकते है या contactmsknowledgehub@gmail.com पर ईमेल  कर सकते है। आशा करतें आपकों यह (Vestige Agri Products Details In Hindi) जानकारी पंसद आयी होगी।

सम्मानित सदस्य,

1 बिना किसी खर्च के 0 रूपये से शुरू।👇
2 जितना समय आप दे सकते उतने में कर सकते है।👇
3. कोई Boss नहीं आप खुद अपने Boss  है। 👇
4 किसी का कोई Bound नहीं आप जब चाहे काम बंद कर सकते है। 👇
5 कमाई हजारो से लेकर लाखों में कर सकते है।👇
यदि आप इस Business Plan के विषय में जानना चाहते है। तो हमसे जरूर संपर्क करें। 👇


Contact – +91- 9536939131, 
Email – contactmsknowledgehub@gmail.com
Website- www.msknowledgehub.com

Request:-

प्रिय पाठकों यदि आप भी हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते है। तो हम आपका स्वागत करते है। और यदि आप को किसी विषय पर लिखने में रुचि है तो आप हमारी इस  Website पर अपना Article Post कर सकते है। शर्ते लागु। 

जय हिदं जय भारत👍👇

प्रिय पाठकों इस पोस्ट में आपकों What is Vestige in Hindi के बारे मे पूर्ण जानकारी दी गयी है। आशा है कि आपकों Vestige Company कैसे join करे समझ आ गयी होगी। आगर आपकों आज की हमारी Post पंसद आयी हो तो कृपया अपने मित्रों से Share करें।

किसी भी जानकारी एंव साहयता प्राप्त करने के  लिए आप +91-9536939131 पर संपर्क कर सकते है।

यदि आप Network Marketing या Direct Selling Business से जुड़ना व इस Business  के विषय मे जानकारी प्राप्त करना चहाते है। तो हमारे पास एक Business Plan  है जिसके माध्यम से आप नाम मात्र के निवेश से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। कमाई आपकी मेहनत पर निर्रभ करती है। इसमे कमाई की कोई  सीमा नहीं है। More Pain More Gain!👇

यहाँ से वेस्टिज एप्लीकेशन डाउनलोड करे।

DOWNLOAD करने के बाद Sign UP करें तथा नीचे दिया गया Referral Code(Code : REF377AC1E) डाले उसके बाद अपनी detail fill करें। आपको आपकी ID पासवर्ड आपके मोबाईल पर मिल जायेगा। अधिक जानकारी के लिए #953693913 संपर्क करें।

👇

प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article  पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें ,

धन्यवाद।

Article Author –

DHARMENDRA CHAUDHARY (MONU SIR)
Food Supplements Expert, Network Marketing Advisor, Motivational Speaker, Life Coach
Bijnor (U.P)

About Monu Sir

This is Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) Founder of Ms knowledge Hub and Gold Director In Vestige Marketing Pvt Ltd.

Check Also

Vestige is Real or Fake

Is Vestige real or fake company In Hindi || वेस्टीज की सच्चाई क्या है?

 Is Vestige a Real Company or a Fake Company? Yes, Vestige is a Real, leading  …

No comments

  1. Combined use of Agri82/Agriacqagel/Agrihumicgranuels.

  2. Vestige All agri products are very usefull and effective. My suggestion as well as request to all farmers for use all products like Agri 82, Agri Humic,Agri Gold ,Agri Nanotek, Agri protek amazing reasults i will got from this products..

  3. Only agri products details

  4. Food supplements ke baare jankari chahiye

  5. Sir muze agriculture ke baare jankari chahiye vestige agri products ke baare

  6. Suger cane me kida (Unni) lag jati hain usake liye kaise dose diya jaye, please suggest

  7. aap agri protek + agri 82 ka spray kar sakte hai. ya bote time bhi aap agri protek +humic+agri 82 de sakte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए: 7 एसे तरीके जिनसे आप वाकई पैसा कमा सकते हैं” If you want to get success follow the right ways. (Hindi) Vestige Company : 8 Important Facts about Vestige Company (Hindi) Work From Business In Hindi 2023