VESTIGE SHARP WATER PURIFIER
वेस्टिज शार्प वाटर प्यूरिफाई
Vestige Sharp Water Purifier एक ऐसा products है जो कि जापान कि एक तकनीक से बना हुआ है। यह प्रोडक्ट अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ है, जो कि आज के जमाने में चल सकता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि मार्केट में बहुत तरह के filter मौजूद है जो कि वॉटर purifier guarantee देते हैं। पर अगर हमारी माने तो VESTIGE SHARP वॉटर प्यूरीफायर से अच्छा कोई भी प्रोडक्ट नहीं है आज के टाइम मार्केट में।
Why Vestige Sharp Water Purifier ?
पृथ्वी ग्रह के सारे मनुष्य एवं जानवरों के जिंदगी पानी से ही शुरू होती है। खाने की बिना
तो हम कुछ दिनों तक जी सकते हैं लेकिन पानी के बिना हम बिल्कुल नहीं रह सकते हैं। हम बिल्कुल
भी अपनी जिंदगी की कल्पना पानी के बिना नहीं कर सकते हैं ।पर क्या हमारे पृथ्वी पर पर्याप्त मात्रा में साफ पानी उपलब्ध है? इसका जवाब है नहीं! केवल कुछ प्रतिशत पानी ही हमारे पीने लायक है, बाकी सारा पानी गंदगी से भरा हुआ है।
हम सब जानते हैं कि हमारा शरीर 70% पानी से बना हुआ है।हमारे शरीर को ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत है। अगर हम पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी अपने शरीर में ग्रहण ना करें तो हमें बहुत सारे रोगों का सामनाकरना पड़ सकता है। आजकल पूरी दुनिया में वाटर iएक सबसे बड़ी समस्या के रूप में बाहर आ रहा है ,क्योंकि हमें पीने के लिए स्वस्थ पानी नहीं है।
For Online Order - #9536939131
हमारा देश तरक्की कर रहा है पर इसके साथ साथ हमारा पानी भी गंदा हो रहा है। जैसे कि हमारा
देश तरक्की कर रहा है तो actfory की स्थापना ज्यादा हो रही है, जिसकी वजह से factory की गंदगी सारी पानियों में मिल जाती है और पीने वाला पानी बहुत कम रह गया ह
पानी के फायदे– Benefits for Pure Water and Vestige Sharp Water Purifier
Ø पानी हमारे शरीर के metabolism को बढ़ाता है, जिससे हमारे शरीर में energy और ताकत रहती है। पानी हमारे skin को healthy रखने का काम करता है, जिससे हमारे skin और सुंदर दिखाई देती है।पानी की मदद से हमारे शरीर के toxins बाह जाते हैं जिससे हमारे शरीर में जितनी भी गंदगी है वह यूरिन के द्वारा बाहर निकल जाती है
पानी हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में एनर्जी देता है जिसकी वजह से हम अपना दिनचर्या का काम कर सकते हैं।
Øपानी हमारे शरीर में कोई भी बीमारी को घुसने से रोकता है और हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखता है।
Øपानी की कमी से जो भी दर्द या फिर खिंचाव हमारे शरीर में महसूस होते हैं, अगर आप पर्याप्त
मात्रा में पानी का सेवन करें तो वह सब दूर हो जाते हैं।
हमारा पानी किस प्रकार गंदा होता है? Vestige Sharp Water Purifier
जब पानी में धूल मिट्टी जैसे प्राकृतिक पदार्थ मिल जाते हैं तो उस पानी को गंदा कहा जाता है।देश में factories का production ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से सारे
केमिकल और रसायन पानियों में मिल जाते हैं जो की बहुत ही हानिकारक होते हैं। यह सारे
प्राकृतिक पदार्थ पानी को नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन पानी की कमी होती जा रही है।
For Online Order – #9536939131
की मात्रा
से जान
सकते हैं
कि पानी
शुद्ध है
या नहीं।
टीडीएस मतलब DOTATL DISSOLVE SSOLID।पानी मेंटीडीएस
कम होगा
उतना पानी
स्वच्छ होगा
और जितना
ही ज्यादा
होगा उतना
ही पानी
गंदा होगा।
इस ग्राफ
की मदद
से हम
देख लेते
हैं कि
टीडीएस कैसे–कैसे
जरूरी है।
TDA |
RATING |
|||
Vestige Sharp Water Purifier |
Vestige Sharp Water Purifier | |||
0
|
अच्छा–पानी को पिया जा सकता है |
|||
500-900 |
गंदा–पानी को पिया नहीं जा सकता |
|||
900-1200 |
बहुत |
|||
>1200 |
यह |
For Online Order – #9536939131
Vestige Sharp Water Purifier
शार्प वॉटर प्यूरीफायर एक ऐसा products है
जो कि जापान कि एक तकनीक से बना हुआ है। यह प्रोडक्ट
अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ है, जो कि
आज के जमाने में चल सकता है। जैसा कि हम
सब जानते हैं कि मार्केट में बहुत तरह के filter मौजूद
है जो कि वॉटर purifier guarantee देते हैं। पर अगर
हमारी माने तो VESTIGE SHARP वॉटर
प्यूरीफायर से अच्छा कोई भी प्रोडक्ट नहीं है आज के टाइम मार्केट में। आइए जानते हैं क्यों?
Vestige Sharp Water Purifier
v आइए जानते हैं Vestige Sharp Water Purifier के फिल्टर्स के बारे में।
Ø कार्बन
फिल्टर:-यह फिल्टर छोटे–छोटे दानों से बना
है।carbon के फिल्टर का मुख्य काम यह है कि यह सभी प्रकार के chemical और
रसायनों को खत्म कर देता है।filter की आयु करीब 8 महीने की होती
है या फिर 8 महीने तक चलता
है ।
Ø पीपी फिल्टर:-जो भी गंदगी प्राकृतिक से आती है जैसे की धूल,मिट्टी आदि यह सब
कुछ साफ कर देता है।यह फिल्टर भारत में सभी वॉटर purifier में
पाया जाता है। वेस्टीज के पीपी
फिल्टर की खासियत यह है कि यह भारत के सभी water प्यूरीफायर
फिल्टर से बड़ा है।यह भी करीब 7 से
8 महीने तक चलता है।
Ø R,O मेंब्रेन:-VESTIGE वॉटर प्यूरीफायर का R.O मेंब्रेन
विश्व का सबसे बेहतरीन मेंब्रेन है। यह करीब 2 वर्ष तक चलता है। हमारे देश में कोई भी aterw purifier नहीं है जो इतनी मात्रा में पदार्थों को निकालकर पानी को पीने लायक बनाता है। यह पानी
में मौजूद 51 MILIWALT तक साफ कर देता है।
Ø इतना पानी को साफ भारत का कोई भी फिल्टर नहीं करता है। इस टेक्नोलॉजी
के द्वारा सारे bacteria और
कीटाणुओं को सोख लिया जाता है।
Vestige Sharp Water Purifier का सबसे MAIN चीज यह है कि यह अन्य वॉटर प्यूरीफायरो की तरह bacteria और
जीवाणुओं को मार कर उनको पानी में नहीं छोड़ता है। यह सारे
बैक्टीरिया और जीवाणुओं को पानी में मार कर फिर उन्हें सोख लेता है ताकि पानी एकदम शुद्ध मिले।
Ø
Vestige Sharp Water Purifier की कीमत 32000 हैं, लेकिन इस पर
हमेशा आपको डिस्काउंट मिल जाएगा ।EVSTIGE शॉप वॉटर प्यूरीफायर में एक डिस्प्ले दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप मालूम कर सकते हैं कि आपको कब और कौन सा फिल्टर बदलना है। वेस्टीज वॉटर प्यूरीफायर के प्लास्टिक
के जो भी पार्ट्स है वह 100% फूड
ग्रेड प्लास्टिक से बने हुए हैं।
Vestige Sharp Water Purifier के फायदे।
·
Vestige Sharp Water Purifier पानी में छुपे गंदगी, एक्स्ट्रा केमिकल्स और बायोलॉजिकल
गंदी को निकालता है।
· Vestige Sharp Water Purifier की मदद से पानी में मौजूद दुर्गंध भी दूर हो जाती है, जो कि
हम अक्सर हमारे पानी में महसूस करते हैं।
· इस Vestige Sharp Water Purifier को electrical एंड
environmental safety के certificate मिले हुए हैं।
· Vestige Sharp Water Purifier में आप कोई भी तरह का पानी यूज कर सकते हैं, चाहे वह स्टोरेज टैंक का हो या ट्यूबवेल का हो।
· Vestige Sharp Water Purifier बहुत ही कम बिजली का यूजकरते है।
· इस Vestige Sharp Water Purifier में कोई भी आवाज नहीं है।
· Vestige Sharp Water Purifier की उम्र बहुत लंबी होती है, तो आप
इसे बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं।
· Vestige Sharp Water Purifier विश्व की सबसे अधिक लैबोरेट्रीज में टेस्ट हुआ है, तो आप
इस पर ट्रस्ट भी अच्छे से कर सकते हैं।
· अगर आप Vestige Sharp Water Purifier खरीदते हैं ,तो उससे पहले यह देख ले कि आप इसे आपके घर में कहां लगवाना है ।कोशिश करें कि इसे किचन में या बाहर कहीं लगवा पाए जहां पर बिजली की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो और साथ ही साथ यह भी ध्यान रख कि जो WASTE पानी
निकलता है उसका भी उपयोग सही तरीके से हो पाए।
· कंपनी इसके साथ 1 साल की warrantee देती है और इसके centers लगभग देश के हर एक CITY में
उपलब्ध है।
For Online Order – #9536939131
Part Time Business Work Without any Investment
Vestige Company से जुड़कर अपनी एंव अपने परिवार की जरूरतें पूरा करें।
Vestige M.L.M ( Multi-Level Marketing ) Company भारत की है जिसका Headquater New Delhi में है।
Vestige Kaise Join Kare?
(Cont Help # +91-9536939131)
Request:-
प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें
धन्यवाद।
स्वागत:-
Very good product in vestige