Vestige Sharp Water Purifier
Vestige Sharp Water Purifier

World’s Best Vestige Sharp Water Purifier 2023 (Hindi)

VESTIGE SHARP WATER PURIFIER

वेस्टिज शार्प वाटर प्यूरिफाई

Vestige Sharp Water Purifier एक ऐसा products है जो कि जापान कि एक तकनीक से बना हुआ है। यह प्रोडक्ट अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ है, जो कि आज के जमाने में चल सकता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि मार्केट में बहुत तरह के filter मौजूद है जो कि वॉटर purifier guarantee देते हैं। पर अगर हमारी माने तो VESTIGE SHARP वॉटर प्यूरीफायर से अच्छा कोई भी प्रोडक्ट नहीं है आज के टाइम मार्केट में। 

Why Vestige Sharp Water Purifier ?

पृथ्वी ग्रह के सारे मनुष्य एवं जानवरों के जिंदगी पानी से ही शुरू होती है खाने की बिना
तो हम कुछ दिनों तक जी सकते हैं लेकिन पानी के बिना हम बिल्कुल नहीं रह सकते हैं हम बिल्कुल
भी अपनी जिंदगी की कल्पना पानी के बिना नहीं कर सकते हैं पर क्या हमारे पृथ्वी पर पर्याप्त मात्रा में साफ पानी उपलब्ध है? इसका जवाब है नहीं! केवल कुछ प्रतिशत पानी ही हमारे पीने लायक है, बाकी सारा पानी गंदगी से भरा हुआ है

हम सब जानते हैं कि हमारा शरीर 70% पानी से बना हुआ हैहमारे शरीर को ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत है अगर हम पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी अपने शरीर में ग्रहण ना करें तो हमें बहुत सारे रोगों का सामनाकरना पड़ सकता है आजकल पूरी दुनिया में वाटर iएक सबसे बड़ी समस्या के रूप में बाहर रहा है ,क्योंकि हमें पीने  के लिए स्वस्थ पानी नहीं है

For Online Order #9536939131
Vestige Sharp Water Purifier In Hindi
Vestige Sharp Water Purifier

हमारा देश तरक्की कर रहा है पर इसके साथ साथ  हमारा पानी भी गंदा हो रहा है जैसे कि हमारा
देश तरक्की कर रहा है तो act
fory की स्थापना ज्यादा हो रही है, जिसकी वजह से factory की गंदगी सारी पानियों में मिल जाती है और पीने वाला पानी बहुत कम रह गया

    पानी के फायदे– Benefits for Pure Water and Vestige Sharp Water Purifier

Ø पानी हमारे शरीर के metabolism को बढ़ाता है, जिससे हमारे शरीर में energy और ताकत रहती हैपानी हमारे skin को healthy रखने का काम करता है, जिससे हमारे skin और सुंदर दिखाई देती हैपानी की मदद से हमारे शरीर के toxins बाह जाते हैं जिससे हमारे शरीर में जितनी भी गंदगी है वह यूरिन के द्वारा बाहर निकल जाती है

 

पानी हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में एनर्जी देता है जिसकी वजह से हम अपना दिनचर्या का काम कर सकते हैं

Øपानी हमारे शरीर में कोई भी बीमारी को घुसने से रोकता है और हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखता है

Øपानी की कमी से जो भी दर्द या फिर खिंचाव हमारे शरीर में महसूस होते हैं, अगर आप पर्याप्त
मात्रा में पानी का सेवन करें तो वह सब दूर हो जाते हैं

हमारा पानी किस प्रकार गंदा होता है? Vestige Sharp Water Purifier

जब पानी में धूल मिट्टी जैसे प्राकृतिक पदार्थ मिल जाते हैं तो उस पानी को गंदा कहा जाता हैदेश में factories का production ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से सारे
केमिकल और रसायन पानियों में मिल जाते हैं जो की बहुत ही हानिकारक होते हैं यह सारे
प्राकृतिक पदार्थ पानी को नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन पानी की कमी होती जा रही है

For Online Order – #9536939131

टीडीएस
की मात्रा
से जान
सकते हैं
कि पानी
शुद्ध है
या नहीं
टीडीएस मतलब 
DOTATL DISSOLVE SSOLIDपानी मेंटीडीएस
कम होगा
उतना पानी
स्वच्छ होगा
और जितना
ही ज्यादा
होगा उतना
ही पानी
गंदा होगा
इस ग्राफ
की मदद
से हम
देख लेते
हैं कि
टीडीएस कैसेकैसे
जरूरी है

TDA

RATING

Vestige Sharp Water Purifier

Vestige Sharp Water Purifier

0

<300

बहुत अच्छा

300-50

अच्छापानी को पिया जा सकता है

500-900

गंदापानी को पिया नहीं जा सकता

900-1200

बहुत
गंदापानी पीने से हानि हो सकती है

>1200

यह
पानी किसी काम में नहीं लिया जा सकता है

For Online Order – #9536939131

Vestige Sharp Water Purifier 

शार्प वॉटर प्यूरीफायर एक ऐसा products है
जो कि जापान कि एक तकनीक से बना हुआ है यह प्रोडक्ट
अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ है, जो कि
आज के जमाने में चल सकता है जैसा कि हम
सब जानते हैं कि मार्केट में बहुत तरह के filter मौजूद
है जो कि वॉटर purifier guarantee देते हैं पर अगर
हमारी माने तो VESTIGE SHARP वॉटर
प्यूरीफायर
से अच्छा कोई भी प्रोडक्ट नहीं है आज के टाइम मार्केट में आइए जानते हैं क्यों?

Vestige Sharp Water Purifier

v आइए  जानते हैं Vestige Sharp Water Purifier के फिल्टर्स के बारे में

Ø कार्बन
फिल्टर:-
यह फिल्टर छोटेछोटे दानों से बना
हैcarbon के फिल्टर का मुख्य काम यह है कि यह सभी प्रकार के chemical और
रसायनों को खत्म कर देता हैfilter की आयु करीब 8 महीने की होती
है या फिर 8 महीने तक चलता
है

Ø पीपी फिल्टर:-जो भी गंदगी प्राकृतिक से आती है जैसे की धूल,मिट्टी आदि यह सब
कुछ साफ कर देता हैयह फिल्टर भारत में सभी वॉटर purifier में
पाया जाता है वेस्टीज के पीपी
फिल्टर की खासियत यह है कि यह भारत के सभी water प्यूरीफायर
फिल्टर
से बड़ा हैयह भी करीब 7 से
8
महीने तक चलता है

Ø R,O मेंब्रेन:-VESTIGE वॉटर प्यूरीफायर का R.O मेंब्रेन
विश्व का सबसे बेहतरीन मेंब्रेन है यह करीब 2 वर्ष तक चलता है हमारे देश में कोई भी ater
w purifier नहीं है जो इतनी मात्रा में पदार्थों को निकालकर पानी को पीने लायक बनाता है यह पानी
में मौजूद 51 MILIWALT तक साफ कर देता है

Ø इतना पानी को साफ भारत का कोई भी फिल्टर नहीं करता है इस टेक्नोलॉजी
के द्वारा सारे bacteria और
कीटाणुओं को सोख लिया जाता है। 

  Vestige Sharp Water Purifier का सबसे MAIN चीज यह है कि यह अन्य वॉटर प्यूरीफायरो की तरह bacteria और
जीवाणुओं को मार कर उनको पानी में नहीं छोड़ता है यह सारे
बैक्टीरिया और जीवाणुओं को पानी में मार कर फिर उन्हें सोख लेता है ताकि पानी एकदम शुद्ध मिले

 

Ø
Vestige Sharp Water Purifier की कीमत 32000 हैं, लेकिन इस पर
हमेशा आपको डिस्काउंट मिल जाएगा E
VSTIGE शॉप वॉटर प्यूरीफायर में एक डिस्प्ले दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप मालूम कर सकते हैं कि आपको कब और कौन सा फिल्टर बदलना है वेस्टीज वॉटर प्यूरीफायर के प्लास्टिक
के जो भी पार्ट्स है वह 100% फूड
ग्रेड प्लास्टिक से बने हुए हैं

Vestige Sharp Water Purifier के फायदे

·
Vestige Sharp Water Purifier पानी में छुपे गंदगी, एक्स्ट्रा केमिकल्स और बायोलॉजिकल
गंदी को निकालता है

·  Vestige Sharp Water Purifier की मदद से पानी में मौजूद दुर्गंध भी दूर हो जाती है, जो कि
हम अक्सर हमारे पानी में महसूस करते हैं

·   इस Vestige Sharp Water Purifier  को electrical एंड
environmental safety के certificate मिले हुए हैं

·   Vestige Sharp Water Purifier में आप कोई भी तरह का पानी यूज कर सकते हैं, चाहे वह स्टोरेज टैंक का हो या ट्यूबवेल का हो

· Vestige Sharp Water Purifier बहुत ही कम बिजली का यूजकरते है

·   इस Vestige Sharp Water Purifier में कोई भी आवाज नहीं है

·   Vestige Sharp Water Purifier की उम्र बहुत लंबी होती है, तो आप
इसे बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं

· Vestige Sharp Water Purifier विश्व की सबसे अधिक लैबोरेट्रीज में टेस्ट हुआ है, तो आप
इस पर ट्रस्ट भी अच्छे से कर सकते हैं

·     अगर आप Vestige Sharp Water Purifier खरीदते हैं ,तो उससे पहले यह देख ले कि आप इसे आपके घर में कहां लगवाना है कोशिश करें कि इसे किचन में या बाहर कहीं लगवा पाए जहां पर बिजली की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो और साथ ही साथ यह भी ध्यान रख कि जो WASTE पानी
निकलता है उसका भी उपयोग सही तरीके से हो पाए

·  कंपनी इसके साथ 1 साल की warrantee देती है और इसके centers लगभग देश के हर एक CITY में
उपलब्ध है। 

For Online Order #9536939131

Part Time Business Work Without any Investment 

Vestige Company से जुड़कर अपनी एंव अपने परिवार की जरूरतें पूरा करें। 
Vestige M.L.M ( Multi-Level Marketing ) Company भारत की है जिसका Headquater New Delhi में है।

Vestige Kaise Join Kare? 

(Cont Help # +91-9536939131)

Request:-

प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article  पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें 

धन्यवाद।

स्वागत:-


प्रिय पाठकों यदि आप भी हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते है। तो हम आपका स्वागत करते है। और यदि आप को किसी विषय पर लिखने में रुचि है तो आप हमारी इस  Website पर अपना Article Post कर सकते है। शर्ते लागु।
जय हिदं जय भारत

Article Author –

RimJhim Dubey ( MBA ( H.R.)
Delhi (India) 

About Monu Sir

This is Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) Founder of Ms knowledge Hub and Gold Director In Vestige Marketing Pvt Ltd.

Check Also

Vestige is Real or Fake

Is Vestige real or fake company In Hindi || वेस्टीज की सच्चाई क्या है?

 Is Vestige a Real Company or a Fake Company? Yes, Vestige is a Real, leading  …

No comments

  1. Very good product in vestige

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए: 7 एसे तरीके जिनसे आप वाकई पैसा कमा सकते हैं” If you want to get success follow the right ways. (Hindi) Vestige Company : 8 Important Facts about Vestige Company (Hindi) Work From Business In Hindi 2023