Work from home Business Ideas for women in Hindi
Work from home Business Ideas for women in Hindi

[Hindi] Top 7 Easy Work from Home Business Ideas and How to Overcome Challenges || महिलाओं के लिए घर से काम करके, लाखों रुपये महीना तक कमाने का मौका

Work from Home Business Ideas For Women 

Welcome Back Dear Visitors/ Readers , आज का यह आर्टिकल उन माताओ बहनों को समर्पित है जो घर बैठे रोजगार के तरीके खोजती है, जो अपने अपने और अपने परिवार के लिए घर से काम करके,  महीना का कुछ न कुछ  कमाने चाहती है। आज एक इस आर्टिकल मे हम ऐसे ही Top 7 Easy Work From Home Business Ideas साझा करने जा रहे जा है, साथ ही महिलाओ को business या कोई  भी Work करने मे जो समस्या आती है उनसे कैसे बाहर निकले , कैसे एक अच्छी शुरुआत करे? कृपया आर्टिकल को अंत तक पढे और अपना feedback comments मे जरूर दे।

महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार के अवसर –

बदलते समय के साथ अनेक प्रकार की योजनाएं चल रही हैं अब महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनना चाह रही हैं, अनेकों  क्षेत्रों में महिलाएं कार्यरत हैं जैसे शिक्षिका या प्राइवेट जॉब, अधिकारी या  सरकारी नौकरी आदि,  परंतु  अब बात है उन महिलाओं के लिए जो अपने परिवार के साथ रहकर काम करने के लिए इच्छुक हैं,  आज के समय में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं वह अपने परिवार के साथ-साथ खुद की भी पहचान बना रही है जो महिला सोच रही हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए,  महिलाओं के लिए घर बैठे ऐसे अनेकों काम है जो वो बिना किसी खास Investment के कर सकती है।

15 easy work from home for women
15 easy work from home for women

उन्ही मे से 7 simple work from home business ideas के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे है। परंतु इन सभी मे सफलता प्राप्त करने के लिए आपको पहले 5 point  को फॉलो करना होगा , लोग बिजनस के बारे मे सर्च करते है , स्टार्ट कर देते है फिर कई बार सफलता मिलती है और कही बार नहीं भी मिलती है। सबसे पहले यह जानना जरूरी है की कोई भी काम करने लिए किसी भी Work from home business idea को शुरू करने से पहले उससे जुड़ी समस्याओ से कैसे निपट जाएगा? , वो समझना जरूरी है

Shop Now On Amazon
Deepawali Offer For you on Amazon 

5 Important Things Before Start Work From Home Business Idea 

1. Self Confidence – आत्मविश्वास 

किसी भी Women को कार्यशील होने के साथ-साथ आत्मविश्वास  भी करना होता है, जब हम कुछ करना चाहते है हमारा Mind सोचने लगता है, क्या Benefits है क्या Loss है,  तब हम डिसाइड नहीं कर पाते है की क्या करे और ऐसा तब होता है जब हमारे पास Self-Confidence नहीं होता है, इसलिए सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास करना है की आप अपने चुने हुए Business Idea पर अच्छे से काम कर सकते है और सफल हो सकते है। आत्मविश्वास की शक्ति आपको अपने  Work From Home Business Idea मे बहुत हेल्प करेगा।

Self Confidence For Business Women
Self-Confidence For Business Women

2. Importance of Time – समय के महत्व को समझे । 

किसी भी Work From Home Business Idea मे समय का बहुत बाद महत्व है, जो बीत गया वह समय वापस तो नहीं आ सकता पर जो आने वाला समय है वह अपना होता है और इसका कैसे उपयोग करना है वह आप पर निर्भर करता है किसी भी काम के लिए आप समय सारणी या टाइम टेबल बनाइए और उसका महत्व समझिए आपके कितने समय पर क्या काम करना है लेकिन मानिए जिस दिन अपने समय का महत्व समझ लिया उसे दिन से समय आपका महत्व समझने लगेगा यह आपको अभ्यास दिलाता रहेगा आपको कार्यरत होने के लिए प्रेरित करता रहेगा

Time Management, Importance of Time
Time Management

3.  Be Committed to Your Goal  – अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहे। 

किसी भी कार्य या बिजनस को शुरू करने से पहले हमे उसकी योजना बनानी चाहिए। एक Goal Ek Target सेट करना सबसे जरूरी है। की हम कितने महीने मे या कितने साल मे अपने इस कार्य को कहा देखना चाहते है, कितना पैसा कमाना है। यह सब हम एक डायरी मे लिखते रहना चाहिए। अपने Work From Home Business Idea मे सफल होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना होगा।

Goal Setting For Women
Goal Setting For Women

लक्ष्य के प्रति तत्पर रहे, समर्पण की भावना रखें सिर्फ लक्ष्य को देखना ही नहीं है उसे पाना भी है, मुश्किलें बहुत आएंगे मगर घबराना नहीं है डटे रहना है जब कोई काम करना होता है तो ऐसे लगने लगता है कि नहीं हो पाएगा पर आपको इसको अपने ऊपर हावी नहीं होने देना बल्कि  करना है आपके लक्ष्य दिखाना चाहिए वहां तक पहुंचाने के लिए रास्ता खुद बनाने  होंगे और एक दिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे

4. Don’t Accept Defeat – कभी भी हार नहीं माने। 

किसी भी व्यवसाय के शुरुआती दिनों में अधिक लाभ नहीं हो पाता या फिर कम हो पता है। उसे समय आपको हार नहीं माननी है यदि आप ने शुरू किया है आपके लक्ष्य साफ है  तो जीतेंगे भी, लेकिन हार मान गए तो कभी नहीं जीत सकते आपको हमेशा अपने कार्य को लेकर पॉजिटिव थॉट रखिए तब जाकर आप एक सफल कार्य करता साबित होंगे, किसी भी कार्य या बिजनस मे शुरुआती दिनों मे कुछ टाइम लग सकता है।

अगर कठिन समय आए तो छोड़े नहीं, जारी रखे जल्दी ही सही समय भी आएगा। रात हुई है तो दिन भी निकलेगा। यदि आप Work From Home Business Idea पर पूर्ण विश्वास है तो आप हार नहीं मन सकते है।

5. Awareness – अपने काम और बिजनस के प्रति जागरूक रहे । 

आज कल जागरूक बहुत जरूरी है। यह प्रतिस्पर्धा का समय है, आपको अपने बिजनस और काम के प्रति जागरूक रहना होगा, कि क्या क्या trend मार्केट मे है। लोग क्या चीज पसंद कर रहे है। क्या चीज लोगों को अब सही नहीं लग रही है। दूसरा आपके बिजनस को आसान बनाने के लिए क्या क्या टेक्नॉलजी या रही है। कैसे उनका प्रयोग करके आप एक अच्छा बिजनस खड़ा कर सकते है।  आपको अपने व्यवसाय के प्रति जागरूक होना और साथ ही जागरूकता भी लोगों के मन में फैलानी होगी बताना होगा कि कैसे लोग आत्मनिर्भर और बन सकते हैं,

How to get job , The high demand job oriented Courses in india
How to get Job?

आईए जानते हैं कौन-कौन से Work From Home Business Ideas व्यवसाय आप घर से कर सकते हैं…

Online Tutor / Tution Teacher – घर से शिक्षिका बन कर

जब बात होती है Work From Home Business Ideas की तो सबसे आसान सबसे सिम्पल बिना किसी निवेश के तो एक मात्र idea सामने आता है। आज कल सभी अविभावक अपने बच्चों को घर पर ही Home Tution दिलाना चाहते है, परंतु एक तरफ कोई भी शिक्षिका के लिए यह कर पाना उतना ही मुस्किल है की घर घर जाकर tution क्लासस दी जाए। ऐसे  मे आप Online Tution Classes दे सकती है। या Online Tutor बन सकती है। इसके लिए आपको Mobile Par Zoom मीटिंग App download करनी है या Google Meet और आप जिन विद्यार्थियों को पढ़ना चाहती है उन्हे भी यह app download  कर दे और एक टाइम सिलेक्ट करके शुरू कर दे।

Online Tution Classes
Online Tution Teacher

आप एक एजुकेटेड पर्सन है तो जाहिर सी बात है आप एजुकेशन सिस्टम को अपनाना चाहते होंगे, और यदि आप टेक्निकल एजुकेशन रखती हैं तो फिर उन क्षेत्रों में भी अपना कैरियर बना सकती हैं या फिर आप लिटरेचर से भी रिलेटेड स्टडी करती हैं तो भी आप एक शिक्षिका बन सकती है इसके लिए आप घर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस बच्चों को कर सकती हैं और  Tutor  का कार्य कर सकती हैं।

Benefits of Online Tution Classes  

  • बिना किसी बड़े Investment के शुरू कर सकते है।
  • एक ही समय मे आप एक Class या Subject  के कई Students को एक साथ पढ़ा सकती है।
  • Mic ऑन ऑफ की सुविधा , तो बच्चे न सोर कर सकते है न ज्यादा आवाज, chat मे वन by वन उनके  question लिए जा सकते है।
  • Students  अपने घर, teacher अपने घर पर। दोनों के परिवार वाले भी खुस ।
  • Notes बनाना हुआ आसान। शेयर कर सकते है। screenshots एण्ड pdfs,
  • Whiteboard की सुविधा  तो आप अपने Handwriting मे पढ़ा व समझा सकते है।
  • Zoom app या Google मीट दोनों ही फ्री मे इस्तेमाल किए जा सकते है। आप एक बार मे 100 participant’s के साथ 40 मिनट तक क्लासस ले सकते है। यदि दोबारा जरूरत लगे तो आप 10 मिनट बाद उसी लिंक से फिर से शुरू कर सकते है।
  • तो यह Work From Home Business Idea सबसे सस्ता , सबसे आसान , सबसे सिम्पल है , आप ज्यादा भी नहीं तो कम  से कम क्लासस 5/6 से इसे शुरू कर सकते है।

Become A Food Provider – आप घर से खाना बनाकर कमाए। 

यदि आप खाना बनाने में अच्छी रुचि रखते हैं तो इस Work From Home Business Idea पर काम कर सकते है , और आप इसे घर से ही शुरू कर सकती हैं जैसे की बहुत सारे महिलाएं ऑफिस वर्कर्स होती हैं,  आप उन फूड प्रोवाइड कर सकते हैं इसके लिए आप उन महिलाओं से संपर्क करेंगे और उन्हें सही टाइम पर भोजन उपलब्ध करा सकती हैं और आप चाहे तो एक ढाबा या भोजनालय भी शुरू कर सकते हैं जिससे आप अपने परिवार के साथ रहकर काम कर सकती हैं।

Online Food Provider Business
Online Food Provider Business

How to start Food Provider Work From Home Business ?

यह Work From Home Business Idea काफी मजेदार होने वाला है, इस बिजनस या वर्क को करने मे आपको काफी खुसी होगी।, क्या आप घर पर परिवार के लिए खाना बनाती है? क्या आपको नई नई recipes बनाना पसंद है तो बात बन जाएगी। आप अपने किचन से शुरू कर सकते है।

  • सबसे पहले आप एक मेनू (Menu) बनाए की आप कौन कौन से पकवान बनाने मे माहिर है।
  • फिर आप उन लोगों की तलाश कर सकते है जो ऑफिस जाते है पर टिफिन नहीं ले जाते है यह लोग आपको सोशल मीडिया पर मिल जायेगे आपको केवल के प्रचार पोस्टर बनाना है। की हम लोगों को टिफिन या लंच, डिनर, ब्रेक्फस्ट प्रवाइड करते है, एक दम पोषटीक , साफ , शुद्ध शाकाहारी भोजन , अपने menu के हिसाब से रेट भी मेन्शन कर दे,
  • उसके बाद आप Online  Zomato , Swiggy पर अनलाइन app download करके अपना ढाबा, अपनी रसोई, या restaurant को register  करे और अपने मेनू के हिसाब से अपनी डिसेसे लिस्ट कर दे फिर आपको अनलाइन ऑर्डर भी मिलने शुरू हो जायेगे,
  • इस प्रकार Work From Home Business Idea मे आप बहुत अच्छा कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा part time घर से ही अच्छी कमाई कर सकते है।

STITCHING – सिलाई करना 

ऐसे बहुत से Work From Home Business Ideas हैं जो बहुत आसानी से घर पर किए जा सकते हैं जैसे सिलाई यदि आपको कपड़े सिलना अच्छा लगता है और आप इस कार्य में सहज महसूस करती हैं तो आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं इसके लिए आपको सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी।  जिसे आपको लेना होगा आप घर में कुछ महिलाओं को सिलाई भी सिखा सकती हैं,  यह Work From Home Business Idea बहुत सफल  व्यवसाय साबित हुआ है इसके लिए आपको खुश हो जाना चाहिए और अपना खुद का व्यवसाय आरंभ कीजिए

Stitching Machine For Women
Stitching Machine For Women

Key Point Realted to Stitching Business – 

  • इसके लिए बहुत ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है, केवल सिलाई का अच्छा अनुभव और के सिलाई मशीन लेनी होगी। 
  • आपको अपने कपड़ों के सिलाई के कुछ नमूने अनलाइन, सोशल मीडिया पर शेयर करने चाहिए, या Instagram फेस्बूक पर कोई सिलाई से संबंधित पेज बना लीजिए, थोड़ा सा offline अपने आस पास भी प्रचार करते रहे, आपको ग्राहक मिलने लगगे।
  • उसके बाद अपने ग्राहकों से फ़ीडबैक ले और उसकी विडिओ बनाकर अपने पेज पर अपलोड करती रहे,
  • और जायद बिजनस बढ़ाने के लिए आप Messho , Amazon , filpcart, shopify यदि पर अपना as a seller registration कर सकती है। और अपने products को अनलाइन लिस्ट कर कर सकती है।
  • आप अपने घर या ऑफिस से लोगों को सिलाई सीखा  कर भी अच्छी कमाई कर सकती है।

आचार बनाना – Pickle Making Business Idea 

देखा जाए तो आजकल हर चीज की कीमत है जैसे  की कभी-कभी ऐसा महसूस होने लगता है कि हम कौन हैं, क्या है, क्या कर सकते है ?  तो आपकी यह समस्या इस Work From Home Business Idea से हल हो सकती है।  जैसे यदि आप अचार स्वादिष्ट बनाती हैं तो यह भी एक Work From Home Business हो सकता है इसके लिए आपको जितने प्रकार के अचार बनाने आते हैं आप घर पर बनाए और उसे मार्केट मे सेल कीजिए,

vegetables pickled Making Business
vegetables pickled Making Business

अगर कहीं भी ऐसा कोई प्रतियोगिता होती है उसमें भाग ले और अपने आयोजक को आप साबित करें, क्योंकि ऐसा करने से लोग आपके प्रोडक्ट और व्यावसायिक के बारे में जानकारी लेना चाहेंगे, जिससे आपके व्यवसाय में बढ़ोतरी होने लगी और आप एक सफल व्यक्तित्व बन सकते हैं और यही नहीं आप और भी लोगों को व्यवसाय करने की सलहा  और उन्हें काम करने के लिए सेल्फ इंडेपेन्ट होने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं,

Pickle Making Business  मे आपको थोड़ा निवेश करना पढ़ सकता है, और थोड़ा धर्य भी रखना होगा, क्योंकि यह बिजनस आपकी skill और आचार के स्वाद पर निर्भर करता है, जैसे जैसे आप आचार बनाने मे माहिर हो जायेगे फिर आप इसे बड़े स्तर पर कर सकते है। ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार इसका भी अनलाइन अनलाइन बिजनस किया जा सकता है।

Embroider and Knitting Business Idea – कढ़ाई बुनाई करना 

यह सिलाई से मिलता झूलता Work From Home Business  Idea  है परंतु बिल्कुल अलग है, कढ़ाई एक तरह का डिजाइन होता है जो, Bed Sheets , Covers , t Shirts आदि पर किया जाता है। इन डिजाइन की मार्केट मे बहुत मांग है, दूसरा बुनाई मतलब ऊन के कपड़ों को बुनना, सर्दियों के बहुत से Cloths आप बना करते हो, और मार्केट मे सेल कर सकते है।

embroidery Making Business at Home
embroidery Making Business at Home

बाकी इसके लिए आपको थोड़ी से निवेश की जरुत हो सकती है। यदि आपके पास टीम है तो आप इसे सिलाई के साथ भी कर सकते है। बाकी कमाई कैसे करनी है , प्रचार कैसे करना है, माल कहा बेचना है, यह सब सिलाई की तरह ही है जो ऊपर Explain किया गया है। किसी भी प्रकार की और ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप हमे कमेंट्स भी कर सकते है।

Online Content Writing Work 

Work From Home Business  Idea  मे  यह भी एक महत्वपूर्ण वर्क है। यदि आप लिखने के शोकिन है, और आपको लिखना पसंद है तो आप अपनी रुचि के हिसाब से Article लिख सकते है और website owner से contact कर सकते है। आपको प्रति आर्टिकल एक निश्चित अमाउंट मिल जाएगा।

Jobs for data science
Jobs for Article Writing

आप हमे भी आर्टिकल दे सकते है। आपको के द्वारा दिए गए आर्टिकल के हिसाब से उसकी क्वालिटी के हिसाब से आपको पेमेंट कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए +91-9536939131 पर संपर्क कर सकती है।

FAQs, Related to Work From Home Business  Ideas For Women

1. घर से काम करने के कुछ आसान बिजनेस आइडिया क्या हैं?

घर से काम करने के कई आसान बिजनेस आइडिया हैं, जिनमें फ्रीलांस राइटिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, फूड प्रोवाइड कर, सिलाई, कंटेंट क्रिएशन,कढ़ाई बुनाई करना आदि शामिल हैं।

2. मैं घर से काम करने की चुनौतियों से कैसे पार पा सकता हूँ?

घर से काम करने की चुनौतियों पर काबू पाने के लिए, एक समर्पित कार्यक्षेत्र स्थापित करें, एक कार्यक्रम निर्धारित करें, बाधाओ  को कम करें, व्यवस्थित रहें, प्रभावी ढंग से संवाद करें और एक स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन बनाए रखें।

3. क्या मुझे घरेलू व्यवसाय से काम शुरू करने के लिए किसी विशेष कौशल की आवश्यकता है?

– यह आपके द्वारा चुने गए बिजनेस आइडिया पर निर्भर करता है। घर से काम करने के कई अवसरों के लिए लेखन, ग्राफिक डिज़ाइन, ग्राहक सेवा या मार्केटिंग जैसे कौशल की आवश्यकता होती है, लेकिन विभिन्न कौशल स्तरों के लिए विकल्प मौजूद हैं।

4. क्या मैं सीमित पूंजी के साथ घरेलू व्यवसाय से काम शुरू कर सकता हूं?

– हां, घर से काम करने वाले कई व्यवसाय न्यूनतम पूंजी के साथ शुरू किए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए, फ्रीलांसिंग और संबद्ध मार्केटिंग में आमतौर पर स्टार्टअप लागत कम होती है।

5. सहबद्ध विपणन क्या है, और मैं कैसे शुरू कर सकता हूँ?

– सहबद्ध विपणन में कमीशन के लिए उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देना शामिल है। आरंभ करने के लिए, आप कंपनियों द्वारा पेश किए गए संबद्ध कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं, अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से उनके उत्पादों को बढ़ावा दे सकते हैं और बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं।

6. मैं अपने घर से काम करने वाले व्यवसाय के लिए ग्राहक या ग्राहक कैसे ढूंढ सकता हूं?

– आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, नेटवर्किंग, फ्रीलांस प्लेटफॉर्म और अपने मौजूदा संपर्कों का लाभ उठाकर ग्राहक या ग्राहक ढूंढ सकते हैं।

7. घर से काम करने वाले व्यवसाय के लिए कानूनी और कर संबंधी शर्तें क्या हैं?

– कानूनी और कर संबंधी विचार स्थान और व्यवसाय के प्रकार के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। अपने क्षेत्र की विशिष्ट आवश्यकताओं और विनियमों को समझने के लिए किसी कानूनी या वित्तीय पेशेवर से परामर्श करना उचित है।

8. क्या घर से काम करने वाले व्यवसाय से अच्छी खासी आय अर्जित करना संभव है?

– हां, Work From Home Business Idea से अच्छी खासी आय अर्जित करना संभव है, लेकिन सफलता आपके प्रयास, समर्पण और आपके उत्पादों या सेवाओं की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।

9. क्या घर से काम करने वाले व्यवसाय विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं?

घर से काम करने वाले व्यवसाय लिंग की परवाह किए बिना किसी के लिए भी उपयुक्त हैं। वे लचीलापन और काम और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे वे कई महिलाओं के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाते हैं।

10. घरेलू व्यवसाय से काम के लिए मेरे कौशल को बढ़ाने के लिए कुछ संसाधन या ऑनलाइन पाठ्यक्रम क्या हैं?

– ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म हैं जो आपके कौशल को बढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम पेश करते हैं, जैसे कि कौरसेरा, उडेमी, लिंक्डइन लर्निंग और स्किलशेयर। आप Work From Home Business Idea करने के लिए प्रासंगिक विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर पाठ्यक्रम पा सकते हैं।

याद रखें कि घर से काम करने वाले व्यवसाय की सफलता आपकी प्रतिबद्धता, कौशल और बाजार की मांग सहित विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है। अपना Work From Home Business Idea शुरू करने से पहले गहन शोध करना और सावधानीपूर्वक योजना बनाना आवश्यक है।

Feedback and Comments

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है:

हम आपकी राय और सवालों का स्वागत करते हैं। कृपया इस लेख (Work From Home Business  Idea ) के बारे में अपने विचार, सुझाव, और सवाल हमसे साझा करें। यह हमारे लेख को और भी सुधारने का अवसर प्रदान करेगा और आपके साथ और अच्छा जुड़ाव बनाए रखेगा। हमारे पाठकों की सलाह और प्रतिक्रिया हमारे लेखन को बेहतर बनाने का माध्यम होती है, और हम आपके सवालों के उत्तर देने के लिए यहाँ हैं।

कृपया अपने विचार साझा करें और हमसे जुड़े रहें। आप हुमए comment बॉक्स मे अपनी  राय और सवाल तथा प्रतिक्रिया दे सकते है। यदि यहा तक आपने यह आर्टिकल ( Work From Home Business  Idea ) पढ़ा है तो आपका दिल से आभार हम आपके बहुमूल्य समय की कीमत समझते है और आपको बेहतर से बेहतर जानकारी देना का प्रयास जानी है।

Invitation For Article Writing 

यदि आप बिजनस, नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग , वेस्टिजVestige Business, women empowerment  या अन्य किसी भी क्षेत्र मे जानकारी रखते है तो आप हमारी website  के लिए आर्टिकल लिख सकते है। हम आपको मौका देते है। अपने विचार इंटरनेट पर रखने और लोगों तक अपने विचार को पहुचने का।

Author

This is Mahi Pathak From Lucknow UP. A Ph.D. qualified content writer. She is passionate for women empowerments. she write about women for their business opportunities.

Top 10 Dietary Health Supplements everyone should take
Top 10 Dietary Health Supplements everyone should take
15 Natural Ways to Boost Brain Power
15 Natural Ways to Boost Brain Power
Impact of Stress on Women Health
Impact of Stress on Women Health

About Mahi Pathak

This is Mahi Pathak from Lucknow UP, Author at Ms Knowledge Hub. She is a Professor in college. she is PhD holder. She is a passionate Blog Writer and Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *