Super Food Vestige spirulina benefits, Doses in Hindi 2023

 वेस्टीज स्पिरुलीना 

(Vestige Spirulina Benefits)

Good Morning Friends, Visitors, Readers, Leaders, आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस बेहतरीन प्लेटफार्म (Ms Knowledge Hub) पर जहाँ हम आपको निरंतर बहुत उपयोगी एवं रोचक जानकारी विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों लेख(Article) के माध्यम से  लाते है। 

आज हम आप हम वेस्टीज कंपनी के सबसे बेहतरीन प्रोटक्ट(Products) स्पिरुलीना (Vestige Spirulina Benefits) के विषय में बहुत उपयोगी जानकारी लाये। है।

Vestige Spirulina Benefits in Hindi
Vestige Spirulina Benefits in Hindi

 

वेस्टीज स्पिरुलीना vestige spirulina क्या है?

वेस्टीज स्पिरुलीना vestige spirulina Benefits के क्या क्या लाभ या फायदे(Vestige spirulina benefits in hindi ) है।

Vestige spirulina ही क्यों लें?

वेस्टीज स्पिरुलीना vestige spirulina एक एलगी अथवा घास अथवा काई है जो समुद्र में पायी जाती है। जिसे वेस्टीज ने Capsules Format में दिया है। 

वैज्ञानिकों एवं WHO की रिपोर्ट के अनुसार इसे भविष्य का खाना Future Food Or Super Food  के नाम से भी जाना जाता है। Super Food Vestige Spirulina के अंदर 45 पोषक तत्व है जो हमारे शरीर की सभी जरूरी पोषण की पूर्ति करता है।

स्पिरुलीना (Vestige spirulina Benefits ) पृथ्वी पर सबसे शक्तिशाली भोजन का स्रोत हैं । 

1974 विश्व खाद्य सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की थी कि यह भविष्य का सर्वोत्तम  भोजन है । स्पिरुलीना एक छोटा सा जलीय पौधा है , प्रकृति ने इसे सूक्ष्म नील हरित शैवाल ( एलगी या घास ) का स्वरूप 3.5 अरब वर्ष पूर्व दिया था , और इसी से वायुमंडल में ऑक्सीजन (Oxygen) का  उत्पादन हुआ । 

वेस्टीज स्पिरुलीना (Vestige spirulina Benefits  ) में 

     प्रोटीन
13 विटामिन
13 मिनरल्स
3 नेचूरल पिगमेंट्स
4 नेचूरल फाइट्रोन्यूट्रिएंटस
8 नेचूरल कारटोटेनोइस
18 एमिनो एसिड 

वेस्टीज स्पिरुलीना (Vestige spirulina Benegits) के फायदे  | Vestige spirulina benefits in Hindi 

रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों से बचाता है । दिल और धमनियों को स्वस्थ बनाता है । 


पाचन तंत्र की सहायता करता है ।
शरीर की नेचूरल (Natural) तरीके से सफाई करके विषैले तत्वों को बाहर निकालता है 


आंखों की रोशनी को बढ़ाता हैं खून की कमी को दूर करता है ।
बेहतर एंटी ऑक्सीडेंट(Anti-Oxidents) सुरक्षा प्रदान कर कैंसर के खतरे को कम करता है । 

Vestige Spirulina Benefits 1

हमारे शरीर को रोजाना 46 पोषक तत्वों की जरूरत होती है ।  वेस्टीज स्पिरुलीना (vestige spirulina) में विटामिन – सी के  अलावा बाकी 45 पोषक तत्व पाए जाते हैं । 

Vestige Spirulina Benefits 2

100 किलोग्राम सब्जियों और फलों को मिलाकर लें या 1 किलोग्राम वेस्टीज स्पिरुलीना (vestige spirulina) दोनों में समान मात्रा में पोषक प्राप्त होता है । 

पोषक – तत्वों का सबसे अच्छा स्रोत स्पिरुलीना (vestige spirulina Benefits) के 12 कैप्सूल 

कमी का प्रभाव | Vestige spirulina benefits in hindi 

मुहांसे, एग्जीमा , त्वचा – सूजन ,इन्फेक्शन(Infections) 
 
शरीर के प्रतिरोध में कमी , मांसपेशियों में दर्द , हृदय का ठीक से काम न करना , मुहांसे , एग्जीमा आदि 
 
मंद विकास , एग्जीमा , नजर कमजोर होना , नींद न आना , त्वचा खुरदरी और खुश्क , मुंह का सुजना 
 
त्वचा रोग ( सूजन ) और स्नायु का अति संवेदनशील होना 
हृदय – रोग , स्नायु का अति संवेदनशील होना , त्वचा रोग
 
खून की कमी, थकावट , मासिक धर्म में परेशानियां, बूढ़ा लगना 
अति -तनाव , हृदय – रोग , थके – थके रहना , और बूढ़ा लगना 

5 कारण , हमें स्पिरुलीना क्यों लेना चाहिए ? | Vestige spirulina benefits in hindi 

1. शरीर को अन्दर से मजबूत करता है । 
2. शरीर की पाचन शक्ति को सुधारता है । 
3. खराब कोलेस्ट्राल (Cholesterol) को कम करता है । 
4. बेहतर एर्टिऑक्सीडेन्ट (Anti -Oxidants) सुरक्षा प्रदान करके कैंसर को कम करता है । 
 
5. शरीर को अन्दर से साफ रखता है । 
यह आपके शरीर में भोजन में ऐसे अनिवार्य तत्वों की पूर्ति करता हैं , जो आप दैनिक आहार में नियमित रुप से नहीं ले पाते। 

रोचक तथ्य | Fact About (vestige spirulina Benefits )

एक Research के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक लंबी आयु तक जीवन जीने वाला जीव कछुए को पाया गया जो लगभग 400 से भी अधिक वर्ष तक जीवित रहता है। जब कछुए की Food Habitat पता किया गया तो सामने आया की कछुए वेस्टीज स्पिरुलीना (vestige spirulina) जैसी अनेक प्रकार की समुद्री घास एवं काई खाकर अपने आपको पूर्ण पोषण प्रदान करते है। 

 
बताते चले की चीन(China) जापान (Japan) में भी समुद्री खाने का बहुत प्रचलन है जिससे उन्हें वो सभी पोषक तत्व मिलते है जो साधारण खाना खाने से नहीं मिल पाते है। यही वजह है की आज चीन जापान में औसत आयु 80-110 वर्ष है
 

कैसी लगी आपको यह जानकारी आप Comments में अपने विचार प्रकट कर सकते है।
यदि आपके पास भी कोई उपयोगी जानकारी (Vestige spirulina benefits in Hindi ) को तो आप हमें शेयर कर सकते है। हम आपके नाम सहित उसे अपनी Website पर प्रदर्शित करेंगे। धन्यवाद।

यदि आप किसी भी बीमारी एंव Food Supplements के विषय में कोई विशेष जानकारी लेना चाहते है। तो आप हमसे +91-9536939131 पर संपर्क कर सकते है या contactmsknowledgehub@gmail.com पर ईमेल  कर सकते है। आशा करतें आपकों यह (Vestige Spirulina Benefits In Hindi) जानकारी पंसद आयी होगी।

सम्मानित सदस्य,

1 बिना किसी खर्च के 0 रूपये से शुरू।👇
2 जितना समय आप दे सकते उतने में कर सकते है।👇
3. कोई Boss नहीं आप खुद अपने Boss  है। 👇
4 किसी का कोई Bound नहीं आप जब चाहे काम बंद कर सकते है। 👇
5 कमाई हजारो से लेकर लाखों में कर सकते है।👇
यदि आप इस Business Plan के विषय में जानना चाहते है। तो हमसे जरूर संपर्क करें। 👇


Contact – +91- 9536939131, 
Email – contactmsknowledgehub@gmail.com
Website- www.msknowledgehub.com

Request:-

प्रिय पाठकों यदि आप भी हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते है। तो हम आपका स्वागत करते है। और यदि आप को किसी विषय पर लिखने में रुचि है तो आप हमारी इस  Website पर अपना Article Post कर सकते है। शर्ते लागु। 


जय हिदं जय भारत
👍👇प्रिय पाठकों इस पोस्ट में आपकों What is Vestige in Hindi के बारे मे पूर्ण जानकारी दी गयी है। आशा है कि आपकों Vestige Company कैसे join करे समझ आ गयी होगी। आगर आपकों आज की हमारी Post पंसद आयी हो तो कृपया अपने मित्रों से Share करें।

किसी भी जानकारी एंव साहयता प्राप्त करने के  लिए आप +91-9536939131 पर संपर्क कर सकते है।

यदि आप Network Marketing या Direct Selling Business से जुड़ना व इस Business  के विषय मे जानकारी प्राप्त करना चहाते है। तो हमारे पास एक Business Plan  है जिसके माध्यम से आप नाम मात्र के निवेश से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। कमाई आपकी मेहनत पर निर्रभ करती है। इसमे कमाई की कोई  सीमा नहीं है। More Pain More Gain!👇

यहाँ से वेस्टिज एप्लीकेशन डाउनलोड करे।

DOWNLOAD करने के बाद Sign UP करें तथा नीचे दिया गया Referral Code(Code : REF377AC1E) डाले उसके बाद अपनी detail fill करें। आपको आपकी ID पासवर्ड आपके मोबाईल पर मिल जायेगा। अधिक जानकारी के लिए #9536939131 संपर्क करें।

👇

प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article  पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें ,

धन्यवाद।

Article Author –

DHARMENDRA CHAUDHARY (MONU SIR)
Food Supplements Expert, Network Marketing Advisor, Motivational Speaker, Life Coach
Bijnor (U.P)

About Monu Sir

This is Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) Founder of Ms knowledge Hub and Gold Director In Vestige Marketing Pvt Ltd.

Check Also

Vestige Tulsi Drop In Hindi ms

10 Effective Health Benefits of Vestige Tulsi Drop (Hindi)

 Vestige Tulsi Drop In Hindi Good Morning Visitor/ Reader, अभी हाल ही मै Vestige Company …

Vestige Sharp Water Purifier In Hindi

 Vestige Sharp Water Purifier In Hindi Good Morning Friends/Visitors इस Article में आप Vestige Sharp …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *