विश्व मधुमेह दिवस- World Diabetes Day 2024
विश्व मधुमेह दिवस, मधुमेह के लक्षण, कारण एवम घरेलु उपचार
नमस्कार दोस्तों, आज हम फिर से हाजिर है, एक बेहद महत्वपूर्ण लेख के साथ। आज के इस लेख में हम आपको मधुमेह व इससे जुड़ी कुछ महत्पूर्ण जानकारियों के विषय में बतायेगें और साथ ही हम वेस्टीज के दो ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी भी आपको देंगे जिनका प्रयोग करके आप मधुमेह जैसी बिमारी पर पूर्ण रुप से नियन्त्रण पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम मुख्य रुप से नि. लि. विषयों पर चर्चा करेगें।
Contents
प्रत्येक वर्ष विश्वभर में 14 नवम्बर को मधुमेह दिवस या विश्व डायबिटीज डे मनाया जाता है। विश्व मधुमेह दिवस प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को सर फ्रेडरिक बेंटिंग के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है , जिन्होनें केनेडा के टोरुटो शहर में बेन्ट के साथ मिलकर सन् 1921 में इन्सुलिन की खोज की थी।
विश्व मधुमेह दिवस ,14 नवम्बर को मनाने का एक मुख्य कारण यह भी है, कि इसी दिन इन्सुलिन की खोज करने वाले वैज्ञानिक फ्रेडरिक का जन्म हुआ था, जिन्हें 1923 में जॉन मैक्लोड के साथ चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। विश्व मधुमेह दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य मधुमेह के प्रति न्याय लोगो को जागरुक करना है।
मधुमेह क्या हैं? (Diabetes Meaning)
खून में ग्लूकोज का स्तर निर्धारित सीमा से अधिक होता है, तो ऐसी स्थिति को ही चिकित्सिय भाषा में मधुमेह(diabetes) रोग कहते है। दरअसल मधुमेह या डायबिटिज जीवनशैली या वंशानुगत बिमारी है, जो शरीर में पैंक्रियाज ग्रंथियों के निष्क्रिय होने पर रोगी को प्रभावित करती है।
पैन्क्रियाज यानि अग्न्याशय ग्रंथियों के निष्क्रिय होने पर इंसुलिन रक्त में शर्करा की मात्रा को संतुलित करने वाला हार्मोन बनाना बन्द हो जाता है इसके साथ ही कोलेस्ट्रोल और वसा भी असमान्य हो जाते है, जिस कारण वाहिकाओं में बदलाव होता है औऱ आँखो , गुर्दो, दिमाग, दिल, आदि से सम्बन्धित समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
मधुमेह का सामान्य स्तर –
- खून में शर्करा का सामान्य स्तर नि. लि. प्रकार से होना चाहिए ।
- भूखे पेट (व्रत आदि के दौरान) 100 मिग्रा से कम होना चाहिए
- खाना खाने से पहले 70 से 130 मिग्रह होना चाहिए
- खाना खाने के बाद रक्त में ग्लूकोज की मात्रा 18. मिग्रा से कम होनी चाहिए
- सोते समय खून में शर्करा की सामान्य मात्रा 100 से 140 मिग्रा. होती है।
मधुमेह के मुख्य लक्षण –
प्रत्येक व्यक्ति को मधुमेह(diabetes)के लक्षणो का पता होना आवश्यक है। इसके ऐसे कई लक्षण है , जो दिखने में बेहद आम है, परन्तु यदिं समय रहते इन लक्षणो पर ध्यान दिया जाये तो इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। मधुमेह(diabetes) के कुछ ऐसे ही लक्षण कुछ इस प्रकार है।
- बार बार पेशाब लगना
- लगातार शरीर में दर्द रहना
- बार बार त्वचा और प्राइवेट पार्ट्स में संक्रमण होना।
- घाव का जल्दी से न भरना ।
- गला सूखना या बार बार प्यास लगना ।
- आँखों की रोशनी कमजोर होना
- वजन का अचानक से बढ़ना या कम होना ।
- लगातार थकान व कमजोरी का महसूस होना।
- जरुरत से ज्यादा भूख लगना
- व्यवहार में चिड़चिड़ापन होना ।
उपर्युक्त लक्षणो में से यदि कोई भी लक्षण आपको अन्दर दिखाई दे, तो अपनी डायबिटिज की जॉच अवश्य करायें ।
आइयें अब हम – जानते है कि मधुमेह(diabetes) होता क्यों हैं।
मधुमेह के मुख्य कारण- (Reason of Diabetes)
मधुमेह (diabetes) के इलाज के बारे में जानने से पहले हमें इसके कारणों का पता लगाना आवश्यक हैं।
डायबिटीज के मुख्य कारण नि, प्रकार है।
- अगर आपके परिवार में किसी को डाटबिटीज होने का खतरा हो सकता है।
- ज्यादा तला या बाहर का खाना खाने से बढ़ता हुआ वजन भी डाटबिटीज का कारण है।
- व्यायाम या कोई शारिरिक श्रम न करना ।
- ज्यादा मीठा खाना।
- अगर ह्रदय संम्बन्धी कोई बीमारी है, तो डायबिटीज हो सकता है।
अगर गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज हुई हो या शिशु का वजन 4 पौंड ज्यादा हो तो आगे चलकर टाइप डायबिटीज होने की आशांका बढ़ जाती है। बढती उम्र से भी डायबिटीज हो सकती है।
हमनें मधुमेह(diabetes) के लक्षण व कारणों के विषय में तो जानकारी हासिल कर ली परन्तु अब हम बात करेंगे कि मधुमेह(diabetes) को आखिर नियन्त्रित कैसे किया जाये ?
तो दोस्तो , आपको चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जैसा कि हमने आपको इस लेख के शुरुआत में ही बताया या कि वेस्टीज कंपनी ने दो ऐसे प्रोडक्ट का उत्पादन किया है, जिससे न केवल डायबिटीज जैसी बिमारी को नियन्त्रित किया जा सकता है , अपितु इसे खत्म भी किया जा सकता हैं।
वेस्टीज के दोनो ही प्रोडक्ट्स पूर्ण रुप से सुरक्षित व 100% प्राकृतिक है, इसका कोई दुष्प्रभाव आपकी सेहत को प्रभावित नहीं करता हैं, इसलिए आप बिना किसी डर के इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइये जानते हैं, इन प्रोडक्ट्स के बारे में । वेस्टीज के इन प्रोडक्ट के नाम हैं- Vestige –Neem & Vestige stevia तो चलिए बात करते है। वेस्टीज नीम प्रोडक्ट के बारे में।
वेस्टीज नीम कैप्सूल क्या है? विश्व मधुमेह दिवस
दोस्तो आज हम जिस वेस्टीज प्रोडक्ट के बारे में बात करने वाले हैं, वह अपने आप में एक बहुत बड़ी औषधि हैं, जिसका पत्ते से लेकर जड़ तक हर चीज मानव जीवन के लिए एक औषधि का काम करती हैं या यूँ कहें तो एक वरदान है। अब तक आप समझ ही गये होंगे कि हम Vestige Neem की बात कर रहें हैं।
इन कैप्सूल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका स्वाद बिल्कुल भी कड़वा नहीं हैं। इसलिए आप इसे बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं। वेस्टीज नीम कैप्सूल रक्त में शर्करा की मात्रा को संतुलित कर रक्त को शुद्ध करता हैं।
वेस्टीज नीम कैप्सूल खासकर नीम की निबोली और ताजा पत्तियों से बनी एक कैप्सूल है, जो एंटीफंगल ,एंटी डायबिटीज ,एंटीबैक्टीरियल व कैप्सूल आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करती है। इसका प्रयोग किसी भी तरह के त्वचा रोगों ,सफेद दाग ,पथरी इन्फेक्शन आदि में लाभदायक सिध्द हो चुकी है।
वेस्टीज नीम कैप्सूल के बारे में यह कहा जाता है कि ये 40 बिमारियों को जड़ से खत्म कर देती है।
वेस्टीज नीम कैप्सूल के फायदे- विश्व मधुमेह दिवस
वेस्टीज नीम कैप्सूल के अनगिनत फायदे है, लेकिन स, आज हम आपको कुछ अच्छे फायदो के बारे में बताएंगें , जा शायद आप नही जानते होंगे।
खून की समस्या – विश्व मधुमेह दिवस
वेस्टीज नीम कैप्सूल हमारे शरीर के खून को साफ करता है और खून संचार को सही तरीके से चलने में मदद करता है। श्वेत रक्त कणों को स्ट्रांग करता है ताकि, आपको कोई भी बिमारी आसानी से न लगे।
यदि आपका खून साफ रहेगा, तो आप कई सारी बिमारियों से बचे रहेगें ।
पेट की समस्या –
पेट में दर्द, पेट में कीड़े , जलन ,सूजन आदि को वेस्टीज नीम कैप्सूल आसानी से कर देती है। अगर आप दिन में दो बार वेस्टीज नीम कैप्सूल को गुनगुन पानी के साथ लेंगें तो आपको पेट की सूजन जल्दी ठीक हो जाएगी।
डायबिटीज की समस्या-
जैसे नीम डायबिटीज के मरीजों के लिए फयदे मंद होती है। वैसे ही वेस्टीज नीम कैप्सूल भी फायदा करती है। दिन में दो बार गुनगुने पानी से वेस्टीज नीम कैप्सूल लेने से डायबिटीज को नियन्त्रित करने एंटीफंगल गुण पाए जाते है, जिसका उपयोग शैम्पू और स्कैल्प क्लीनर के रुप में भी किया जाता है। ये रुसी को खत्म करने में मदद करता है, जिससे बाल अधिक मजबूत होते है। गंजापन की समस्या का निदान भी वेस्टीज नीम कैप्सूल से ही हो सकता है।
वेस्टीज नीम कैप्सूल को इस्तेमाल करने का तरीका –
यदि वेस्टीज नीम कैप्सूल को यदि नि. लि. तरीके से प्रयोग किया जाये तो आपको रिजल्ट जल्दी नजर आने लगेंगे। वेस्टीज नीम कैप्सूल को दिन में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए । कैप्सूल को हमेशा खाना खाने के बाद में लेना चाहिए ।
इसे प्रतिदिन नियमित रुप से लेना चाहिए अर्थात् इसे लेते समय बीच में किसी भी दिन का नागा नहीं होना चाहिए। इसे हमेशा गुनगुने पानी से लेना चाहिए इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।
अब हम बात करेंगे Vestige के दूसरे प्रोडक्ट के विषय में जिसका नाम है- Vestige Stevia Tablets.
तो चलिए जानते है Vestige stevia tablet के बारे में ।
Vestige Stevia (वेस्टीज स्टीविया ) क्या हैं?
मानव सभ्यता में जब से शुगर के रोगों की समस्यायें बढ़ी है तभी से वेस्टीज स्टीविया की खोज मधुंमेह(diabetes) की समस्या को कम करने के लिए एक बेहद जरुरी कदम है। ऐसा नहीं है कि इसके बारे में दूनिया को अभी जानकारी मिली है।
असल में इसका उपयोग सदियों से होता आ रहा है। Stevia plan स्टीविया पौधे को मीठा या चीनी का पत्ता नाम से भी जाना जाती है। यह पौधे मुख्यता उत्तरी एंव दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में पाया जाता है
वेस्टीज स्टीविया पूर्ण रुप से प्राकृतिक एंव चीनी से 200 गुना अधिक मीठा होता है। सबसे अधिक आश्चर्य करने वाली बात यह है कि इसमें बिल्कुल भी चीनी की मात्रा नहीं है। यह गुलदाउदी की प्रजाति का पौधा है, जिसका वैज्ञानिक नाम Stevia Rebaudiana है। यह शरीर में शुगर की कमी को खत्म करने का एक बेहतरीन प्राकृतिक स्त्तोत है।
वेस्टीज स्टीविया प्रोडक्ट्स के पोषक तत्व –
Flavonoids (फ्लेवोनोइड्स )
Tannins (टैनिन)
Triterpenes (ट्राईटरपेन्स)
Caumperole (कम्पेरोल)
Quakerstin (क्वेकसेटिन)
Fiber (फाइबर)
Protein (प्रोटीन)
Iron (आयरन)
Potassium (पौटेशियम)
Sodium (सोडियम)
Vitamin A (विटामिन ‘ए’ )
Vitamin C (विटामिन ‘सी’ )
Carbohydrates
( कार्बोहाड्रेट्स )
Vitamin B1 (विटामिन ‘बी1’ )
Vitamin B2 (विटामिन ‘बी’2)
B Carotene (बी कैरोटीन )
80-85% पानी
उपर्युक्त सभी पोषक तत्व वेस्टीज स्टीविया टेबलेट में मुख्य रुप से पाए जाते है।
वेस्टीज स्टीविया की प्रत्येक टेबलेट में 2% से भी कम चीनी कैलोरी मौजूद है, जो आपको शुगर के लेवल को नियन्त्रित रखने में मदद
करता है
वेस्टीज स्टीविया के फायदे-
अब हम बात करेंगे वेस्टीज स्टीविया के लाभों के विषय में। वेस्टीज स्टीविया के मुख्य लाभ नि. लि. हैं। हमारे दिल की रक्षा करता है व ह्रदय घात की समस्या को कम करता है।
- हाई ब्लड प्रेशर को नियन्त्रित करने में सहायक है।
- शरीर में शुगर के स्तर को बहुत ही बेहतरीन ढंग से नियन्त्रित करता है। इसके साथ Vestige Ayusante Glucose Health एंव Vestige Neem लेना अत्यन्त लाभकारी है।
- लीवर की समस्याओं से बचाता है। किडनी
से सम्बन्धित बिमारियों को खत्म करता है। - यह वजन कम करने में सहायक है, क्योकिं इसमें कैलोरी नहीं होती ।
- यह हमारे दांतो एंव मुँह की भी रक्षा करता है।
- त्वचा संम्बन्धित रोगों से रक्षा करता है।
- यह कैंसर कोशिकाओं को रोकने की क्षमता को बढ़ाता है।
- यह शरीर में कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है।
- वेस्टीज स्टीविया का सबसे मुख्य काम हमारे शरीर में शुगर के स्तर को नियन्त्रित करना
है। यह चीनी के समान ही मीठा भोजन है। - इसका प्रयोग हम अपने नियमित रोजमार्ग की जिंदगी में करें।
- इसकी एक टेब्लेट एक चम्मच चीनी के बराबर मिठास देती है।
वेस्टीज स्टीविया टेबलेट का इस्तेमाल का तरीका –विश्व मधुमेह दिवस
वेस्टीज स्टीविया का इस्तेमाल हम चीनी के स्थान पर कर सकते है , जैसे हम चीनी का इस्तेमाल करते है वैसे ही हम चीनी के स्थान पर इन टेबलेट्स का प्रयोग कर सकते है। आप स्वादनुसार ये टेबलेट चाय कॉफी , दूध, या अन्य चीजों में डाल सकते है, जिसमें आप चीनी का इस्तेमाल करते थे। और तो और आप इस टेबलेट को टॉफी की तरह भी प्रयोग कर सकते है
तो दोस्तो यह था हमारा आज का लेख । हम आशा करते है । आपको हमारा आज का लेख अवश्य पंसद आया होगा। यदि पसंद आया हो तो इसे लाइक कर दीजियेगा, जिससे हमें आगे के Article लिखने के लिए प्ररेणा मिलती रहे।
Thank you
& Wish you Wealth.
प्रिय पाठकों इस पोस्ट में आपकों विश्व मधुमेह दिवस के बारे मे पूर्ण जानकारी दी गयी है। आशा है कि आपकों Vestige Company कैसे join करे समझ आ गयी होगी। आगर आपकों आज की हमारी Post पंसद आयी हो तो कृपया अपने मित्रों से Share करें।
Request:-
प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें
धन्यवाद।
स्वागत:-