पाँच ऐसी बीमारियाँ जिनका अभी तक नहीं कोई सटीक इलाज, केवल कुछ उपाय है जो बचा सकते है जान।
Names of Deadly Diseases that Still Incurable
कुछ ऐसी भी बीमारियाँ है जिनका विज्ञान के पास अभी कोई सटीक इलाज नहीं , परंतु कुछ उपाय और बचाव करके इनसे बचा जा सकता है। इन Deadly Diseases के विषय में Total Knowledge लेने के लिए अंत तक पढ़े।
इस Article में बताया गया है, 5 Type Of Disease That Cant Be Cure, Some Names of Deadly Disease That Still Incurable इन बीमारियों के विषय में Total Knowledge और इनके कुछ उपाय और बचाव जिनसे अपनी जान बचाई जा सकती है। इस Knowledge को अपने मित्रो के साथ Share करें , क्योकिं ज्ञान बाटने से बढ़ता है।
आज का युग भले ही Science and Technology का है, पंरतु दुनिया भर के वैज्ञानिकों एंव डॉक्टरों के सामने अब भी कुछ ऐसी समस्या है जिनका समाधान होना अभी बाकी है।
हम बात कर रहे है Some Type of Disease that cant be Cure, अब भी संसार में कुछ ऐसी बीमारियाँ है जिनका का कोई इलाज नहीं है।
क्या ये सभी बीमारियाँ घातक है?
कुछ बीमारियाँ तो ऐसी है जो बहुत घातक हो सकती है, और इनका कोई ईलाज भी नहीं है। जैसे- टी.बी., कैसंर, एड्स आदि।
इसके विपरीत कुछ ऐसी बीमारियाँ है जो घातक नहीं है जैसे गठिया और मधुमेह, इन बीमारियों को Medicine से Control किया जा सकता है किन्तु पुर्ण रूप से खत्म कर पाना संभव नहीं है।
Some Types of Diseases that cant be Cure
मधुमेह (Diabetes)
Diabetes Mellifluous जिसे समान्यत: मधुमेह कहाँ जाता है यह चयापचय सम्बन्धी बीमारियों का समूह है जिसमें मनुष्य के Blood में Sugar Level High होता है। Sugar level High होने के कारण Diabetes हो जाती है।
अधिक प्यास लगना और भूख में वृद्धि होना Diabetes के लक्षण है।
यदि इसका उपचार नहीं किया जाता है तो यह कई जटिलताओं का कारण बन सकती है। तीव्र जटिलताओं में मधुमेह Ketoacidiosis, nonnarcotic hyperosmolar कोमा या मौत शामिल हो सकती है।
यदि यह गंभीर रूप धारण कर ले तो इसमें जटिलताएं और भी बढ़ सकती है जैसै- Heart Disease, Ulcer और Eye Sight शामिल है।
मधुमेह के लक्षण- Symptoms of diabetes
भूख और प्यास में वृद्धि।
मुहँ सूखना और बार-बार पेशाब आना।
वजन में कमी और थकान
सिरदर्द और चिड़चिड़ापन
घाव जल्दी ठीन न होना।
नेत्र दृष्टि कमजोर होना ।
High Blood Pressure और High Colostarol
Kidney की बीमारी।
मधुमेह के उपचार-Treatment of diabetes
Diabetes का कोई सटीक उपचार नहीं है किन्तु इसे Control करने के लिए कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे कि Healthy Foods खाने चाहिए और प्रतिदिन Exercise भी करनी चाहिए ।
Diabetes को जड़ से खत्म नहीं कर सकते क्योकि Diabetes के रोगी का Sugar level कभी High तो कभी Low होता रहता है। इसके लिए उसे डॉक्टर के परामर्श से कुछ दवाईयाँ लेनी चाहिए और प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए।
Diabetes Control करने के लिए हम कुछ घरेलू उपचार भी कर सकते है जैसे करेला, मेथी, आम के पत्ते और आवलाँ के सेवन से Level को कम किया जा सकता है।
गठियाँ (Arthritis)
गठिया रोग एक दीर्घकालिक अवस्था है। जिसके कारण जोड़ो मे दर्द, सूजन होने लगती है अधिकांशत यह रोग हाथ, पैर और कलाई को प्रभावित करता है।
गठिया रोग के कारण- Causes of arthritis
गठिया रोग एक स्व-प्रतिरक्षित रोग है। हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता जो संक्रमणों से हमारे शरीर की रक्षा करती है, उन कोशिकाओं पर आक्रमण करती है जो जोड़ो को प्रतिबंद्ध करती है। जिसके कारण जोड़ो में दर्द, सूजन और अकड़न होने लगती है।
गठिया रोग मुख्य रूप से जोड़ो को प्रभावित करता है।
जोड़ो में दर्द अक्सर सुबह के समय या फिर अधिक समय तक बैठने के कारण होता है।
गठिया का उपचार- Treatment of arthritis
वैसे तो गठिया रोग का कोई इलाज नहीं है किन्तु इसेस ग्रसित लोगों को शीघ्र निदान और उचित उपचार से फ्लेयर्स को महीनों या वर्षों तक रोकने में सहायता मिल सकती है।
मुख्य उपचार के विकल्प इस प्रकार है लंबे समय तक दवा लेने से इसकी अवस्था की प्रगति को धीमा किया जा सकता है।
दूसरे सहायक इलाज जैसे – Physiotherapy और Hydrotherapy से चलने फिरने और दैनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं से निपटने में सहायता मिलती है।
जोड़ों में हो रही सम्याओं को सर्जरी से भी दूर किया जा सकता है।
इंफ्लूएंजा (Influenza)
यह एक प्रकार का बुखार है जिसमें रोगी के फेफड़ों में पानी भर जाता है। यह संक्रमण एक महामारी का रूप धार धारण कर सकता है। क्योंकि यह व्यक्ति के सम्पर्क से दूसरे व्यक्ति को लगने वाला संक्रमण है।
लक्षण Symptoms of Influenza-
इसमें ज्वर और अति दुर्बलता विशेष लक्षण है गले में खराश और सर्दी भी इसी के लक्षण है।
इंफ्लुएंजा से बचने के उपाय:-
Measures to avoid influenza
महामारी के समय अधिक मनुष्यों का एक स्थान पर एकत्र होना वायरस के संक्रमण का आदान प्रदान करना है।
Influenza Virus की वैक्सीन का Injection लेना उत्तम है इससे रोग की प्रवृत्ति कम हो जाती है। दो से लेकर 12 महीने तक Immunity Power विश्वसनीय नहीं है वैक्सीन लिए हुए व्यक्तियों को भी यह रोग हो सकता है।
इस रोग की कोई विशेष चिकित्सा अभी तक ज्ञात नहीं हुई है।
सार्स SARS-
SARS Corona Virus का एक विषाणु है जो मनुष्य के Respiratory System श्वसन तंत्र पर Effect डालता है।
इसका प्रकोप नवम्बर 2002 और जुलाई 2003 के बीच दक्षिण चीन में प्रारम्भ हुआ।
जिसके कारण बहुत से लोग इस Virus से संक्रमित हुए और कई लोगो की मृत्यु भी हुई।
रोग फैलने के कारण- Cause of disease
यह Virus किसी रोगी व्यक्ति के खांसने, छीकने या बातचीत करते समय महुँ से निकलने वाली लार या वाष्प के हवा में मिलने से फैलता है।
यह Virus रोगी व्यक्ति के सम्पर्क में आने से भी फैलता है।
रोग के लक्षण:- Symptoms of disease
Sars Corona Virus के विषाणु के शरीर में प्रवेश करने के पश्चात्
उसे बुखार , सूखी खांसी, सिर दर्द और सांस लेने में कठिनाई उत्पन्न होती है।
उपचार:-
SARS Corona Virus का कोई विशेष उपचार नहीं है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पायी है। कुछ Antibiotics Medicine और उचित देख भाल कुछ रोगियों को ठीक किया गया।
अस्थमा – Asthma
अस्थमा में रोगी के श्वसन मार्ग में बाधा होती है जिसके कारण वायु फेफड़ों तक नहीं पहुँच पाती। जिसके कारण सांस फूलना, खाँसी होना, तेज सांस लेना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
मुख्य कारण-
धूल और धुएँ के कारण यह बीमारी तीव्र गति से फैलती है। Pollution के कारण भी Asthma का खतरा हो सकता है।
अस्थमा – Asthma लक्षण
सांस लेने में समस्या होना, सांस लेते समय घरघराहट जैसी आवाज होना, तेज सांस लेने पर पसीने के साथ बेचैनी होना, सिर भारी रहना आदि। इसके कुछ लक्षण है। इन लक्षण के होने बाद तुरंत डॉक्टर से मिले।
यहाँ हमने Some Names Of Diseases still Incurable के विषय में
Knowledge दी। आशा करते है आपकों इन बीमारियों के विषय में पढ़कर इनके उपचार व बचाव के विषय में पता चल गया होगा।
Request:-
प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Articleबनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें
धन्यवाद।
स्वागत:-
प्रिय पाठकों यदि आप भी हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते है। तो हम आपका स्वागत करते है। और यदि आप को किसी विषय पर लिखने में रुचि है तो आप हमारी इस Website पर अपना Article Post कर सकते है। शर्ते लागु।
We are a team of passionate individuals led by our founder Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) based in India. He is a Professional Content Creator. He has 4 year experience in Digital Marketing , Content Writing, and Sale and Marketing (In Health Wellness).
nice information sir, Hello Friends My Website Name is "Sarkari Naukari Finds" is a Job Portal Website and daily New job vacancy Update please visit my website and use it
Nice work sir, keep it up, Hello Friends My Website Name is "Sarkari Naukari Finds" is a Job Portal Website i Provide Latest Gov Job Vacancy,Results,Admit Card, Syllabus,Aadhar Card ,Pan Card, Answer Key,Admission and Many More Services Provide For You Please visit My Website
nice information sir, Hello Friends My Website Name is "Sarkari Naukari Finds" is a Job Portal Website and daily New job vacancy Update please visit my website and use it
Nice work sir, keep it up, Hello Friends My Website Name is "Sarkari Naukari Finds" is a Job Portal Website i Provide Latest Gov Job Vacancy,Results,Admit Card, Syllabus,Aadhar Card ,Pan Card, Answer Key,Admission and Many More Services Provide For You Please visit My Website