Blogging se Paise Kaise kamaye?
Blog Website से पैसे कमाने का आसान तरीका
वर्तमान समय में रोजगार की सबसे अधिक समस्या देखी जा रही है। ऐसे में रोजगार के लिए बहुत सीमित साधन देखने को मिलते है। अधिकतर कम्पनी एंव सराकारी विभाग भी Online Work From Home करा रहे है। आपने Blogging के बिषय में तो जरूर सुना होगा। आज इस Article में Blogging Se Paise Kaise Kamaye पर Knowledge प्राप्त करेगे।
इस से संबंधित ही हम यहाँ एक ऐसे Online Work (Blogging Se Paise Kaise Kamaye) के विषय में बताने जा रहे है जिससे आप बहुत कम या नाम मात्र के Investment और कुछ समय की सहायता से एक अच्छा कमाई का साधन बना सकते है।
Google इन सब Keywords के साथ आपको Suggest करेंगा। How to Earn Money to Make a blog?, Make Money from the blog?, A blog for earn, Blogging Se Paise Kaise Kamaye?, How to make a blog? इस तरह के प्रश्न आपको Search Engine में देखने को मिलते है।
इनमें से ही एक आज हम आपसे साझा करेगें। How to Earn Money To Make Blog? अर्थात आप एक Blogging Se Paise Kaise Kamaye? के विषय में पूर्ण जानकारी देगें।
- How to Create a Blog – अपनी Blog Website बनायें।
- How to Earn Money From the blog- Blog से पैसे कैसे कमायें?
- How to Earn Money To Make a Blog Step by Step
एक ब्लॉग कैसे बनायें? (How to Create a Blog)
अगर आप इन Steps के अनुसार करते है तो 30-40 मिनट में अपना नया ब्लॉग बना सकते है।
1. Choose a Blog-Website Platform-
Blog Create करने से पहले आपकों यह Decide करना होगा कि आप अपने ब्लॉग को किस भाषा और किस Platform से Create करना चाहते है। जीं हाँ आपकों Blog Create करने के लिए Platform की आवश्यकता होती है। जैसे- मुख्यत: Blogger, WordPress, Tumbler का सबसे अधिक प्रयोग होता है।
आपकों अपनी Website Create करने के लिए Blogger, Tumblr या WordPress पर जाना होगा।
ब्लॉगर क्या है? (What is Blogger? )
दुनिया का एक मात्र Google द्वारा Free और आसान ब्लॉगिंग Services के साथ आपकों एक ऐसा Platform देता है जहाँ आप अपनी Blog-website Create कर सकते है। यहाँ आप अपनी Blog-Website पर Content Publish करते है और उससे Edit करते है।
वर्डप्रेस क्या है? (What is WordPress? )
WordPress भी Blogger की तरह एक ऐसा Platform है जहाँ आप अपनी Blog-Website बना सकते हैं। तथा यहाँ आपको Blogger की अपेक्षा और अधिक Premium Feature मिलते है जिनके माध्यम से आप एक High Quality Content बना सकते है और उसे बहुत अच्छे से Formatting कर सकते है। उसके बाद आप अपनी Post को Publish कर सकते है।
Tumbler क्या है? (What is Tumbler?)
यह भी एक Social Media , Networking Site है यहाँ पर भी Blog बनाना और उससे Use करना बहुत आसान है। यह वर्तमान समय में इतना Popular नहीं हैं। अधिकतर Website-Blog , Bogger.com या WordPress.com पर ही बनती हैं।
2. Choose a Domain ( Domain क्या है? What is Domain?
Blogger, WordPress में से किसी भी Platform को Choose करने के बाद आपको अपनी Blog-Website को एक नाम देना होता है। यह एक ऐसा कोड होता है जो Unique होता है अर्थात दुनिया में प्रत्येक Blog-Website का Domain बिलकुल अलग-अलग होते हैं।
जैसे हमारी Blog-Website का Domain – msknowledgehub.com है।
यदि शुरुआत कर रहे है, और आपके पास Domain खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो शुरुआत Free Domain से कर सकते है।
3. Choose Web Hosting For blog – What is Web Hosting
वेबहोस्टिंग क्या है?
यह एक ऐसा Server होता है जहाँ से आपका Blog संचालित होता है। अर्थात आपके द्वारा किये गये सभी पोस्ट एंव Data, Web Hosting पर Save होता है। जहाँ से Google इन Page को Index करके अपने Search Engine में दिखाता है।
Blogger के साथ गुगल इसे आपकों फ्री देता है। क्योंकि Blogger खुद एक Web Host है। जो आपकी Website का सभी Data Save रखता है। परंतु यदि आप अपने द्वारा किये गये सभी कार्यों एंव पोस्टों एंव अपनी Website के Data को अपने Under लेना चाहते है। तो आपकों एक Web hosting लेनी होती है।
WordPress के साथ आपकों Web hosting लेनी होती है।
यहाँ हम आपकों कुछ Free Web hosting एंव Paid Web hosting के लिंक दे रहे हैं।
How to Earn Money to Make a Blog – Blogging Se Paise Kaise Kamaye?
Blog se paise kaise kamaye
आज Blogging कमाई का बहुत अच्छा साधन बन चुका है। लाखों Blogger अलग-अलग तरीकों से Blog से कमाई कर रहें। जिसमे कुछ हम आपसे साझा कर रहे हैं।
Make Money From Ad Networks – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
किसी Ads Network के Ads अपने Blog-Website पर दिखाना, जैसे – कि Google Adsense, Advertiser आदि कुछ ऐसे Ads Network है जिनका Approval पाकर आप अपने Blog-Website पर Ads लगा सकते है। जिससे आपकों अच्छा Revenue प्राप्त होता है। जिसके लिए आपकों कुछ पात्रताएं पुरी करनी होती है।
Some Popular Ads Network for Hindi Blogs. Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Google Adsense
Advertiser
Info-link
Revenue-hits ads
Make Money From Affiliate Marketing –
What is Affiliate Marketing? Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing में आप किसी Company का Product अपनी Blog-Website के माध्यम से अपने दर्शकों , एंव पाठकों तक पहुँचाते है आर्थात उसका Advertisement करते हैं ।
इसके लिए Product निर्माता एंव विक्रेता आपको एक link देतें है। जिसे आप अपने Audience से Share करते है । यदि आपके द्वारा Share किये गये लिंक से कोई Sale होती है। तो Product निर्माता एंव विक्रता आपकों उसके लिए कुछ Commission देता है यह Commission 2% से 15% तक हो सकता है। कभी कभी कुछ विशेष Product के लिए यह 50 % से अधिक भी हो सकता है।
Make Money by Direct Advertisement:- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
इस माध्यम से आप अपने Blog-Website पर सीधे तौर पर किसी व्यक्ति से या कंपनी से पैसे लेकर निश्चित समय के लिए उनके विज्ञापन दिखाते हैं। इसे Sponsorship भी बोलते है। जिसमें आप किसी विशेष Company के Product के लिए एक Article बनाते है। और उसका प्रचार करते हैं।
Make Money by Refferral Income:- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Referral Income भी Affiliate Income जैसा ही होता है लेकिन इनमें फर्क सिर्फ इतना होता है कि Affiliate Sale के लिए Pay करता है जबकि Referral /Join के लिए Pay करता है। Join in Sense Sign Up से है। Blog से पैसा कमाने का यह बहुत ही Simple Way हैं।
Paid Reviews:- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Paid Reviews से पैसा कमाना थोड़ा कठिन है क्योकिं Paid Reviews से पैसा कमाने के लिए Blog का Popular और Authentic होना बहुत जरूरी है। यदि आप यहाँ तक पहुँचते है तो आप अपने Blog पर दूसरें Blog के Articles के लिंक अपने Blog-Website पर दे सकते है। उसके बदले आप दूसरे Blog Owner से कुछ राशि ले सकते हैं।
Tips For Beginners Blogger- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
यदि आप Blogging के क्षेत्र में आना चाहते है या आ चुके हैं तो आपकों इसमें Success पाने के लिए धेर्यं (Patience) , Smart Work, Hard Work करना होगा। पैसा हो या ना परंतु आपके पास समय और किसी एक Topic में रूचि होनी चाहिए । जिस पर आप ब्लॉग बनाना चाह रहें है।
आप शुरूआती कुछ महीने में बिना किसी लाभ की अपेक्षा किये निरंतर Content लिखें। यदि आप कुछ भी नहीं जानते है Blogging के विषय में तो आप हमारे Youtube Channel से कुछ Help ले सकते है।
आपके मन में Blogging को लेकर कोई प्रश्न हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते है।
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never foundany interesting article like yours. It is pretty worthenough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good contentas you did, the internet will be much more useful than ever before.There is certainly a lot to know about this issue.I love all of the points you’ve made. I am sure this posthas touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.