Happy Diwali Decoration ideas
Happy Diwali Decoration ideas

Most Attractive Diwali Decoration Ideas In Hindi 2024 || दीपावली में घरों को कैसे सजाया जाता है?

Simple and Attractive Diwali Decoration Ideas 

कम बजट में दीपावली में घर कैसे सजाएं?

Happy Diwali My Dear Visitors , मै माही पाठक फिर से एक बार आप सभी का अपने इस ब्लॉग आर्टिकल मे स्वागत करती हु। आज के इस आर्टिकल मे हम Simple and easy Diwali Decoration Ideas  पर कुछ  महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे है जो आपकी इस दिवाली पर चार चाँद लगा देंगे। हम सभी को अपने इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार होता है और कई दिन पहले से घर की साफ सफाई, और सजावट कर काम शुरू हो जाता है।

Content In Short

इस लिए आज आपकी हेल्प करने और आपकी सजावट को और Attractive बनाने के लिए हम इस आर्टिकल मे कुछ ideas दे रहे है। तो आर्टिकल को पूरा अंत तक पढे और अपने संग साथियों के साथ भी साझा करे।

Diwali Decoration Ideas in Hindi
Diwali Decoration Ideas in Hindi

सबसे पहले हम दिवाली पर्व के बारे मे कुछ तथ्यों को जान लेते है। जैसे दिवाली क्यों मनाई जाती है ? दिवाली कब से मनाई जाती है? दीपावली पर प्रस्तावना कैसे लिखे?

दीपावली के बारे में क्या लिखें?

दीपावली महोत्सव भारतवर्ष में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है और हिंदू धर्म में इसे बहुत महत्व दिया गया है। दिवाली पर सभी भगवान श्री गणेश , भगवान  श्री राम और माह लक्ष्मी जी पूजा की जाती है। आज के दिन सभी बहुत से पकवान बनाते है और लोगों के बीच वितरित करते है।

deepawali festival
deepawali festival

दीपावली क्यों मनाई जाती है ?

हिंदू धर्म की मान्यताओं, शास्त्रों एवं ग्रंथों के  आधार पर माना जाता है कि भगवान श्री राम के 14 वर्ष के वनवास पूर्ण होने और रावण (बुराइयों का प्रतीक) को खत्म करने के बाद  वन से लौटने पर अयोध्या नगरी के लोग आनंद में दीप जलाकर नगरी को सजाते हैं और भगवान श्री राम का स्वागत करते हैं, वह पूर्णिमा का दिन था , तभी से  दीपावली महोत्सव पर्व के रूप में मनाया जाने लगा है।

दीपावली के दिन घर को कैसे सजाएं?

दीपावली पर डेकोरेशन कैसे करें?

जब प्रकाश होता है, साफ सफाई होती, सुन्दर वातावरण बनता है तो लक्ष्मी जी का वास होता है, और अंधकार खत्म हो जाता है तो इस लिए अब जानते हैं कि किस तरह से घरों को सजाया जाए , कैसे डेकरैशन की जाए की आपके घर माह लक्ष्मी जी का वास जरूर हो ।

दीपावली पर क्या क्या साफ सफाई करे ? 

सबसे पहले आपको अपने घर की सफाई करनी होगी क्योंकि सफाई होने के बाद ही आप डिसाइड कर पाएंगे कि किस तरह से सजाया जाए, अपने घर के  मंदिर से लेकर Main Door तक आपको पूरा साफ-सफाई करना है, फिर आपको फर्नीचर, सभी कमरों, किचन, वाशरूम , गार्डन, छत, फर्श, स्टोर आदि  की अच्छे से सफाई करे, उसके बाद घर के सभी पहने औढने, बिछाने , कवर, चादर, आदि दो धोए , जो चीजे काम की न हो उन्हे घर से बाहर कर दे या किसी को दे , आपके diwali decoration ideas तभी अच्छे से काम कर पायेगे जब पूर्ण रूप से घर की सफाई कर चुके होंगे।

1- Diwali Decoration Idea – Toran (तोरण)

तोरण कैसे होता है?

तोरण भी एक मुख्य Diwali Decoration Idea है , तोरण  को Main Door पर लगाया जाता है, इसे आप घर पर Handmade कर सकती हैं इसके लिए आपको मेरीगोल्ड फ्लावर और आम के हरे पत्ते को एक साथ धागा में पिरोना होगा, आप अपने डोर की चौड़ाई को नाप कर, उसे तोरण से सजा सकते हैं, आम के पत्ते और फूल को शुभ माना जाता है अतः आप इसे अपने दरवाजे को सजा और श्री लक्ष्मी जी श्री गणेश जी का स्वागत करें.
toran making on Deepawali
toran making on Deepawali

दीपावली का तोरण कैसे बनाएं?

इस Diwali Decoration Idea को तैयार करना बहुत आसान है। जब आप तोरण  बनाए तो उसके लिए आपको  धागा, सुई , गेंदे के फूल और आम के हरे पत्ते, अब इसे कैसे बनाएं तो आई जानते हैं सबसे पहले आप सुई धागे को दरवाजे की  चौड़ाई के हिसाब से  तैयार करे,

फिर एक या दो  फूल डालें उसके बाद मोड कर या सीधा करके एक या दो हरे पत्ते डालें और इसे रिपीट करते जाएं जब तक आपका पूरा धागा कवर ना हो जाए उसके बाद आपको तीन छोटी-छोटी लड़िया बना लें ,  बीच-बीच में धागे में बांध दें जिससे आपको तुरंत तैयार हो जाएगा।

2- Diwali Decoration Idea – Marigold Flower (गेंदे के फूल )

गेंदे के फूल कैसे लगाए जाते हैं?

आप दीपावली पर घर सजाने के लिए इस Diwali Decoration Idea  को जरूर आजमाए,  गेंदे का फूल का प्रयोग करने से सजावट रियल लगती  है और सुगंध से सारा घर भर जाता है, आप गेंदे के फूलों की माला व अन्य डिजाइन स्वयं बना सकते है। आप चाहे तो मार्केट से खरीद भी सकती हैं, कहा जाता है फूलों से घर को इसलिए सजाया जाता है क्योंकि Flowers में सुगंध होती है जिस घर में सुगंधित वातावरण बना रहे,  यह भी माना जाता है कि अगर हम रियल फूलों का प्रयोग करते हैं तो वह उसे माली के घर भी खुशहाली आती है क्योंकि वह इसी दिन का इंतराज कर रहा होता है जब उसके खींचे हुए फूल उसे खुशहाली देते हैं।
marigold flowers design
marigold flowers design

फूलों से घर कैसे सजाए ? 

Diwali Decoration Idea- आप फूलों की माला बनाकर भगवान के लिए रख ले उसके बाद आप लड़िया बनाकर घर की दीवारों, सीढ़ियां, रेलिंग, मंदिर आदि  पर आप उन्हें लगा सकते हैं जिससे आपको सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ सुगंधित माहौल भी बना रहेगा।

3. Diwali Decoration Idea दीपक डेकोरेशन कैसे करते हैं?

दिवाली में दीयों को  खासकर महत्व दिया जाता है क्योंकि यह मिट्टी के बने होते हैं कुम्हार इसे खुद ही बनता है आप चाहे तो इसे आर्टिफिशियल भी ले सकते हैं दीयों से आप घर को,मंदिर, टेबल , सीढ़ियों , चरदीवारियों पर, मुख्य गेट, रंगोलियों आदि पर  सजा सकते हैं, इसके लिए आप रुई की दिया सलाई  और सरसों तेल  या घी  का प्रयोग कर सकते हैं, बड़े दीयों पर आप कलर करके , उन्हे उन्हे और आकर्षक बना सकते है। और यह Diwali Decoration Idea मे सबसे best है क्योंकि दीपावली दीपों का ही त्योहार है। 

flowers on deewali
flowers on diwali

दीयों के प्रकाश से अंधेरा  नष्ट हो जाता है  और प्रकाश से मन उत्साह पूर्ण हो जाता है इसी तरह इंसान के जीवन मे कई  अंधेरे होते हैं जो सकारात्मक रूपी दीयों के जलने से नकारात्मक अंधेरा दूर हो जाता है, जैसे अंधेरे में प्रकाश रास्ता दिखाता है, इस तरह बुराइयां खत्म हो जाती हैं और अछाई रूपी  प्रकाश अपना रास्ता घर में बना लेता है।

घर पर दीयों को कैसे सजाएं? Diwali Decoration Idea

सबसे पहले आप दीयों को लेकर साफ कर लें , उसके बाद आप रंगों द्वारा इसे सजा आपके पास जितनी भी रंग हैं आप उसे अपने मनपसंद डिजाइन बनाकर सुख ले और फिर दीप उत्सव  के समय शाम को उसका प्रयोग करें यह  कम समय और कम खर्चे में ही जो जाता है। दीपों को सजाना उन्हे कलर करना , यह Diwali Decoration Idea बहुत ही खास है और आपकी दीपावली मे चार चांद लगा देगा।

दीपवाली पर दिए सजाए
दीपवाली पर दिए सजाए

आप सभी से अनुरोध है की आप मिट्टी के बने दीयों का प्रयोग करे, आपकी दीवाली के साथ किसी गरीब की दीवाली भी बन जाएगी, साथ ही साथ local for vocal को भी बढ़ावा दे।

4. मोमबत्ती कैसे सजाते हैं? Diwali Decoration Idea

दीयों के साथ-साथ आज के समय में मोमबत्तियो को भी बहुत बड़ा महत्व दिया जाता है, और मामबत्तियां भी आपकी दिवाली में चार चांद लगा देती हैं मोमबत्तियां का भी प्रयोग आप घर में सजावट के लिए कर सकते हैं, यह भी अच्छा  Diwali Decoration Idea है,  घर के बॉउन्ड्री  के ऊपर, घर के बाहर , दीवारों को सजाने में कर सकते हैं।

candlelights on diwali
candlelights on diwali

 

About Ms Knowledge Hub

This is Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) founder of Ms Knowledge Hub!We are a team of Content creators on various topics like Health and Wellness, Natural Health Supplements, Nutrition, Fitness, Disease and Cure, Network Marketing or Direct Selling, Vestige Products, and trending events or news. come with us. join our platform.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *