Unlocking Opportunities with Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 (Hindi) || प्रधानमंत्री आवास योजना 

 PMAY – प्रधानमंत्री आवास योजना 

Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है, जिसके माध्यम से सरकार कम आय वर्ग वाले ग्रामीण एंव शहरी इलाकों में घर उपलब्ध कराना है। इसके तहत 31 March 2021 तक  देश में करीब 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। Pradhan Mantri Awas Yojana में घर बनाने या खरीदने के लिए Home Loan एंव ब्याज पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह Subsidi 2.67 लाख तक हो सकती है।

 Pradhan Mantri Awas Yojana kya hai?

Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत कमजोर वर्ग ( E.W.S) और Lower Income Groups (LIG) को शरही व ग्रामीण इलाकों में घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत शहरी हो या ग्रामीण क्षेत्र मै किसी भी जगह पर कम पैसे से अपना घर खरीदा जा सकता है।

Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana 2023

 

25 June 2015 को Pradhan Mantri Awas Yojana को Launch किया गया था।

इस योजना का मक्सद सभी को घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोग घर खरीद सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online

Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए Online आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, Online आवेदन और Registration कर सकते है। आपके पास योजना से संबंधित सभी प्रकार के योग्य मापदंड़ होने चाहिए। यानि इस योजना में गरीब एंव मध्यम वर्ग के उन परिवारों को लिया गया है  जिनकी आय 1 लाख से कम है और जो किसी भी प्रकार से सरकारी सेवा से नहीं जुड़े हुए। 

How to apply for this PMAY Scheme

PM Awas Yojana का लाभ के लिए आपके पास आवश्यक Documensts होने चाहिए । Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आप Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए दो प्रकार से आवेदन कर सकते है।

1. आप खुद Pradhan Mantri Awas Yojana की Official Website पर जाकर अपना स्वयं का Registration कर सकते है। इसके लिए आपकों PMAY Webisite पर जाना होगा।

2. आप अपने नजदीकि CSC (Common Cervice Center) पर जाकर खुद आवेदन कर सकते है

Eligible for Pradhan Manti Awas Yojana?

आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक के पास Income Certificate  होना चाहिए।

आवेदन कर्ता को उनके Income के हिसाब से तीन भागों में बांटा गया है।

EWS / LIG

MIG 1

MIG 2

EWS – Economic Weaker Section – 

आवेदनकर्ता की सालाना Income 0 से 3 लाख रूपये के बीच हो।

LIG- Lower income Group – आवेदन कर्ता की सालाना आय 3 से 6 लाख रूपये हो।

MIG- 1- Middle Income Group 1 :– ऐसे आवेदनकर्ता जिसका सालाना Income 6 लाख से रूपये 12 लाख रूपये के बीच हो।

MIG-2 – Middle Income Group 2:- आवेदनकर्ता की सालाना Income 12 लाख से 18 लाख के बीच हो। 

 आवेदन कर्ता के पास पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए।

आवेदनकर्ता को पहले से किसी सरकारी योजना के अंतर्गत आवास न दिया गया हो।

आवेदनकर्ता के पास आधारकार्ड होना चाहिए।

 

Common Service Center से Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप अपने आस पास के Common Service Center के संचालक से बात कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojna के लिए संचालक कुछ Documents की मांग करेगा जैसे– Adhar Card, PassPort size Photo, इसके लिए Common Service Center संचालक कुछ Charge करेगा। और आपका आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कर देगा।

Common Service Center के द्वारा जब आपका आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हो जाता है, तब संचालक द्वारा एक Registration Recipt दी जायेगी।

जिसके द्वारा आप Application की Condition Check कर सकते है। अगर आपकों यह जानकारी नहीं है कि Common Service Center कहाँ है, तो आप इसको Online भी Check कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Online Application Website के माद्यम से कैसे करें।

इस Article के माध्यम से हम आपको Online  आवेदन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे है। यह Online आवेदन आप घर बैठे कर सकते है। 

Step 1 :- Pradhanmantri Aswas Yojana PMAY(V) के  लिए Online Apply करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक Website जाना होगा।

Step 2 : – Website पर जाने के बाद आपके सामने एक Page Open होगा जिसमें बहुत सारे Options होगें, इन Options में से आप Citizen Assesment Option Select करेगें, तो आपकों “For Slum Dwellers” या ”Benefit under other Components” Select करना होगा। 

Step 3:- After the selection of the option, A New Screen Will be open, जिसमें आप अपना Adhar Card Number या VID डालेगें। आधार कार्ड के अनुसार नाम भरें। उसके बाद Check Button पर Click करना होगा।

Step 4 :- अगर आपके द्वारा दी गई Information सही है, तो आपके सामने एक Application Form खुलकर आएगा।, उस form में आपकों पूरी जानकारी भर देनी होगी, Form में जानकारी Fill  करते समय कोई Mistake  नहीं होनी। Form Fill करने के बाद Form Submit करना होगा। 

उसके बाद Registration Number आ जायेगी, जिसका Use   Application की Status देखने के लिए किया जाता है।

FQAs On Pradhan Mantri Awas Yojana

1. क्या प्रधानमंत्री आवास योजना मौजूदा गृह लेने वालों के लिए उपलब्ध है?

उत्तर- हाँ, मौजूदा घर ऋण उधारकर्ता इस योजना के लिए पात्र है।

2. EWS/LIG, MIG1, MIG2 क्या है?

उत्तर- EWS:- Economic Weaker Section , LIG- Lower Economic Group, MIG1- Middle Income Group 1, MIG2 – Middle Income Group 2  

3. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे कहते है?

उत्तर- शहरी की स्थिति में – Online व Offline Apply किये जा सकते है। 

Online – के लिए (pmaymis.gov.in) पर जाकर  सकते है।

4. Offline के लिए आप नगरपालिका यदि गावँ से है तो ग्राम प्रधान से संपर्क करें। या नजदीकी Commom Service  Center पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

Request:-

प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article  पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें
धन्यवाद।

स्वागत:-


प्रिय पाठकों यदि आप भी हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते है। तो हम आपका स्वागत करते है। और यदि आप को किसी विषय पर लिखने में रुचि है तो आप हमारी इस  Website पर अपना Article Post कर सकते है। शर्ते लागु।
जय हिदं जय भारत

Article Author –

Kirti Karaiya Sharma ( M.Sc, B.ed)
Haridwar. U.K.

About Monu Sir

We are a team of passionate individuals led by our founder Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) based in India. He is a Professional Content Creator. He has 4 year experience in Digital Marketing , Content Writing, and Sale and Marketing (In Health Wellness).

Check Also

Heart Day 2024 take care your Heart

Empowering Heart Health: Most Significant World Heart Day Quotes 2024 || विश्व ह्रदय दिवस  ( 29 सितंबर)

 विश्व ह्रदय दिवस  ( 29 सितंबर) World Heart Day Quotes In Hindi 29 September  प्रत्येक …

National Hindi Day 2023

हिन्दी दिवस || Celebrating National Hindi Day 2023: Preserving the Rich Heritage of the Language

राष्ट्रिय हिन्दी दिवस 2023 पर विशेष National Hindi Day 2023  दिनाँक 14 सितम्बर को प्रत्येक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *